बकरी पालन बिजनेस के बारे में है अगर आप बकरी पालन का बिजनेस साइंटिफिक तरीके से करते हो तो यह एक प्रॉफिट वाला बिजनेस है काफी लोग हैं वोह साइंटिफिक तरीके से बकरी पालन का बिजनेस करते हैं और लाखों रुपयों की कमाई करते हैं अगर आप बकरी पालन बिजनेस करना चाहते हो तो सरकार भी इस बिजनेस के लिए आपको सपोर्ट करती है आपको सरकारी योजना में लोन मिलता है और लोन पे आपको सब्सिडी का लाभ भी मिलता है एनएलएम योजना और मुद्रा योजना दोनों में आप लोन ले सकते हो।
बकरी पालन बिज़नेस लोन
लाइव स्टॉक मिशन के लिए एनएलएम नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना में अगर आप लोन लेते हो तो यहां पे आपको 50% तक की सब्सिडी मिलती है, बकरी पालन बिजनेस के बारे में डिटेल में डिस्कस करेंगे जैसे बकरी पालन बिजनेस लोन का प्रोसेस क्या होता है अगर आप लोन लेना चाहते हो तो इसका सारा प्रोसेस क्या है वोह हम समझेंगे एनएलएम योजना में अधिकतम आपको कितना लोन मिलता है।
कितना आपको ब्याज लगेगा इसपे और कितनी सब्सिडी आपको मिलती है सब्सिडी का प्रोसेस क्या होता है वो भी हम इसमें डिटेल में समझेंगे इसके अलावा गोट फार्मिंग बिजनेस आप अगर करते हो और लोन लेते हो तो बैंक की क्या-क्या कंडीशन होती है लोन देने के लिए बैंक की क्या-क्या शर्तें होती है जो आपको कंप्लीट करनी होगी।
बकरी पालन लोन के बारे मे
आप गोट फार्मिंग बिजनेस करना चाहते हो तो इसकी कंडीशन ये होती है कि अगर आप बिजनेस करना चाहते हो और आप उस पर लोन लेना चाहते हो तो आपके पास 20 बकरियों पे एक मेल बकरा होनी चाहिए यानी कि 20 बकरी और एक बकरा होना चाहिए अगर आप 100 बकरी का बिजनेस करते हो तो इसमें आपके पास 100 बकरी और पांच बकरे होने चाहिए और अगर आप बड़ा बिजनेस करना चाहते हो अगर आप 500 बकरी का बिजनेस करना चाहते हो तो आपके पास 500 बकरी और 25 मेल बकरे होने चाहिए।
लोन लेने के लिए अप्लाई करने से पहले आपके पास ट्रेनिंग होनी चाहिए गोट फार्मिंग की ट्रेनिंग लेना आपको जरूरी है ट्रेनिंग सर्टिफिकेट आपके पास होगा तभी आप अप्लाई कर पाओगे तो कई लोगों ने पूछा है कि ट्रेनिंग सर्टिफिकेट हमारे को कहां से मिलेगा गोट फार्मिंग की ट्रेनिंग कहां से मिलेगी आपके डिस्ट्रिक्ट में कृषि विज्ञान केंद्र होगा कृषि विज्ञान केंद्र से आप पशुपालन की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हो।
ऐसे मिलेगा बकरी पालन लोन
10 दिन की ट्रेनिंग होगी 10 या 15 दिन की उसके बाद आपको सर्टिफिकेट दे देते हैं और सर्टिफिकेट लेकर के सबसे पहले आपको बैंक में जाना है अप्लाई करने से पहले आपको बैंक में जाकर के पता करना है जो आपके एरिया में एडीबी बैंक है जो एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बैंक है कृषि विकास बैंक है वहां पे जाकर के उनसे बात करना है कि हमारे पास ये सर्टिफिकेट है हमारे पास एक्सपीरियंस है बकरी पालन का और हम एलम योजना में आवेदन करना चाहते हैं।
अधिकतम आपको लोन कितना मिलता है और सब्सिडी कितनी मिलती है तो लोन का जो प्रोसेस रहता है उसमें 10% आपको खुद कंट्रीब्यूशन करना पड़ता है यानी कि 10 लाख पर अमाउंट जो आवेदक है उसको लगाना पड़ता है 50% की सब्सिडी होती है और बाकी 40% वो लोन होता है ठीक है अगर आप 20 लाख का लोन लेते हो तो उसमें से 10% यानी कि ₹10 लाख आपको कंट्रीब्यूट करना पड़ेगा 50% उसकी सब्सिडी रहेगी और 40% उसमें लोन रहेगा यहां पर जो ब्याज लगेगा वो केवल आपका लोन के अमाउंट में लगेगा आपका जो सब्सिडी है उस परे कोई ब्याज नहीं लगता है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |