UP NEWS : उत्तर प्रदेश बहुत बडी खबरे आज पूरे यूपी वाले ध्यान दे इस 10 बडी खबरो को

उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें और आज के यूपी के सभी मुख्य समाचार पर नजर डालते हैं देखिए पहली खबर तो है रमजान मुबारक के 30 रोजे पूरे हुए चांद का दीदार हुआ आज मनाई जाएगी ईद सीएम योगी ने भी प्रदेश वासियों को ईद की बधाई दी आज गुरुवार को ईदुल फितर की नमाज पढ़ी जाएगी और पूरे भारत देश में आज ईद का पर्व है सभी मनाने वालों को ईद मुबारक और इस ईदुल फितर के मौके पर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी बोले कि एक जूटता और शांति की भावना फैलाई।

up news 21 march update
up news 21 march update

UP NEWS

ईद के मौके पर आज स्टॉक मार्केट में काम नहीं होगा ट्रेडिंग एनएससी बीएससी पर कारोबार बंद रहेगा इसके अलावा कई राज्य सरकारों की तरफ से स्कूलों वगैरह में छुट्टियों की घोषणा भी की गई है और आज अधिकतर राज्यों में बैंक भी बंद रहेंगे।

नदियों के प्रदूषण को कम करेगी यूपी सरकार नगर विकास विभाग के प्रमुख हैं सचिव उत अभिजात की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया प्रदेश की नदियों के प्रदूषण को खत्म किया जाएगा कई विभागों के अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया आदर्श आचार संहिता के बाद किसी सरकारी कर्मचारी का तबादला यानी कि ट्रांसफर आदेश पर अमल नहीं किया जा सकता है एक कर्मचारी की याचिका को सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने यह महत्त्वपूर्ण फैसला सुनाया।

चुनावी माहौल के बीच इलेक्शन कमीशन यानी चुनाव आयोग आयोग की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया क्योंकि ऐसी कई शिकायतें मिल रही थी कि सड़कों पर जो होल्डिंग्स वगैरह लगाए जाते हैं उनके होल्डिंग्स पर मुद्रक और प्रकाशक की पहचान नहीं है तो अब सभी होल्डिंग्स पर बनाने वाले की उन्हें प्रिंट करने वाले की नाम पहचान डिटेल लगाना भी जरूरी होगा चुनाव के बीच आयोग की तरफ से यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं सभी होर्डिंग पोस्टर पर यह छापना अनिवार्य होगा।

उत्तर प्रदेश बडी खबरे

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया और जनता से कई बड़े वादे किए सप्पा का कहना है कि सपा का कहना है कि गेहूं की जगह राशन कार्ड धारकों को मिलेगा आटा और हर महीने इंटरनेट चलाने वालों को मिलेगा ₹500 तक का डाटा युवाओं को लैपटॉप समेत और भी कई अन्य वादे किए हैं। अपने घोषणा पत्र में मनरेगा मजदूरी बढ़ाकर 450 करने का भी वादा किया है लड़कियों को केजी से लेकर पीजी तक मुक्त शिक्षा दी जाएगी।

अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित हुई डेढ़ क्विंटल की रामचरित मानस इसमें 1000 पेज हैं इसकी कीमत ₹5 करोड़ है मध्य प्रदेश के पूर्व आईएएस की तरफ से प्रभु श्री राम को यह रामचरित मानस भेंट की गई अच्छा सबसे पहले तो देख लीजिए यह पूर्व आईएएस हैं और यह है उनकी पत्नी वाकई में प्रभु श्री राम के लिए इतनी बड़ी श्रद्धा इनकी जो भावना है उसको सैल्यूट।

उत्तर प्रदेश में जमीनों की रुकेगी धोखाधड़ी योगी सरकार अब एक बड़ा कदम उठाने जा रही है यूपी में भूमि की धोखाधड़ी रोकने के लिए चकबंदी का ब्योरा पूरी तरह से डिजिटलाइज किया जाएगा और चकबंदी का यो की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश करनी होगी डिपार्टमेंट को।

बिजली बिल होगा माफ खाता कर दिया साफ हैरान कर देगी ठगी की यह कहानी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में यह ठगी का अनोखा मामला सामने आया जिले के एम्स थाना क्षेत्र में रहने वाले पूर्व सैनिकों से जाल साजों ने लालच देकर ये ठगी कर ली है उन्होंने फोन करके बताया कि आपने जो 8977 का बिजली बिल जमा किया था तो सरकार की योजना के अनुसार आपको पैसे रिफंड किए जाएंगे आपका अकाउंट नंबर बता दीजिए ताकि आसानी से पैसा आपके खाते में पहुंच जाए तो जैसे ही पूर्व सैनिकों ने उनका अकाउंट नंबर बताया उल्टा उनके खाते से पैसे कट गए समझ रहे हो मतलब ऐसे ठगों से ऐसे जाल साजों से आप भी सावधान रहे।

यूपी में मौसम नीली करवट कानपुर में आधे के साथ तेज बारिश हुई 15 से ज्यादा जिलों में अभी भी बारिश का अलर्ट है प्रदेश के किन-किन जिलों में बारिश की संभावना है मौसम में देख लेते हैं। टोटल 43 ऐसे जिले हैं जहां बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 अप्रैल तक प्रदेश के जिलों में मौसम ऐसा ही रहेगा अधिकतर जिलों में बारिश का अलर्ट है तो आप सावधान रहिएगा खास करके किसान भाई लोग अपनी फसलों को इसी हिसाब से मैनेज करें है ना वरना फसलें खराब हो सकती है।

सीएम ने सीधी-सादी खुली चेतावनी दी माफियाओं गुंडे बदमाशों को और बोला कि यूपी में गुंडों को उल्टा लटका देते हैं और नीचे से मिर्च का छोक भी लगाते हैं जिस माफिया के नाम पर प्रदेश में कर्फ्यू लगता था हमारे शासन में उनकी पेंट गीली हो गई सरधना में बोले सीएम योगी।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.