Happy Independence Day : देशभर मे 15 अगस्त का ये स्टेटस वायरल हो रहा है, डाउनलोड करे तुरन्त लगाए व्हाट्सएप मे

Happy Independence Day 2023 : भारतीय गणतंत्र दिवस 15 अगस्त को मनाया जाएगा पूरी भारत मे ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था ऐसे मे भारत मे आज और कल पुरे व्हाट्सएप फेसबुक मे सबसे ज्यादा स्टेटस लगेगे शायरिया लगेगी तो उनके लिए हमने नीचे सभी कुछ उपलब्ध किया है, जिसकी मदद से आप आसानी से Independence Day WhatsApp Status को डाउनलोड कर सकते है, तथा दिए गए Quotes को भी शेयर कर सकते है।

15 AUGUST STATUS DOWNLOAD
15 AUGUST STATUS DOWNLOAD

Happy Independence Day 2023

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल मे जान है। गूंज रहा है दुनिया मे भारत का नगारा, चमक रहा है आसमान मे देश का सितारा, आजादी के दिन आओ मिलके करे दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

तिरंगे के साथ Selfie ले : Click Here
न पूंछो जमाने को क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है। आजादी की कभी शाम न होने देंगे, शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची है लहू की एक बूंद भी रगो मे, तब तक भारत माता का ऑचल नीलाम न होने देंगे।

काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए, मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए, ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की, लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का, काश मेरा भी नाम आए, काश मेरा भी नाम आए। जमाने में मिलते हैं आशिक कई, जमाने में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता।
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। भारत का वीर जवान हूँ मैं, ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं, जख्मो से भरा सीना हैं मगर दुश्मनो के लिए चट्टान हूँ मैं, भारत का वीर जवान हूँ मैं।
अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है,जो देश के काम ना आये,वो बेकार जवानी है।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.