HDFC Bank Bharti : 8वीं, 10वीं पास को बैंक मे नौकरी 13,000 पदो पर भर्ती सभी जिलो में बिना परीक्षा नियुक्ति
HDFC Bank Recruitment Bharti : एचडीएफसी बैंक मे नौकरी करने का बहुत ही ज्यादा लोगो का सपना होता है, ऐसे मे प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर मे नौकरी करने के लिए ज्यादा योग्यता और पात्रता को न देखकर व्यक्ति के व्यवहार और बात करने के तरीको के माध्यम से इसमे सेलेक्शन दिया जाता है, ज्यादातर उम्मीदवारो को समय पर नौकरी के बारे मे ठीक ढंग से जानकारी नही हो पाती है, जिसकी वजह से इस बेहतर बैंक मे भर्तीया पूरी हो जाती है, नीचे हम आयोजित की जाने वाली HDFC Bank Bharti के बारे मे विस्तार से बताएगे तथा आवेदन और सेलेक्शन कैसे मिलेगा इसमे आपको।

HDFC Bank Recruitment Bharti
एचडीएफसी बैंक अपने कई सारे ब्रांच ग्रामीण इलाको मे खोलने वाली है, ऐसे मे बढते प्राइवेट बैंक की लोकप्रियता की बात करे तो इसे लिए बैंक द्वारा जारी पिछली बैठक और सूत्रो से जानकारी मिलेगी है, की इसमे 13,000 पदो पर भर्तिया आयोजित की जा सकती है, जिसके अन्तर्गत कई पद है, जिसे आपको ध्यान देना होगा क्योकी इन्ही पदो का चुनाव करके आपको भर्ती किया जाएगा।
- सहायक प्रबंधक
- शाखा प्रबंधक
- व्यवसाय विकास प्रबंधक
- क्लर्क
- संग्रह अधिकारी
- ग्राहस संबंध प्रबंधक
- ग्राहक सेवा कार्यकारी
- वित्त और लेखा
- महा प्रबंधक
- चपरासी व अन्य पद।
- BIG Shocking News : भारत मे 3 दिनो मे कोरोना के केस बढे चौथी लहर दे सकती है दस्तक जाने बडी खबर
- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल 100 के पार? आज से तेल की नई तेल लिस्ट जारी
- HDFC Bank Bharti : 8वीं, 10वीं पास को बैंक मे नौकरी 13,000 पदो पर भर्ती सभी जिलो में बिना परीक्षा नियुक्ति
HDFC Bank Bharti Eligibility
उपलब्ध बैंक मे ऊपरोक्त मे दिए गए पदो पर पात्रता और योग्यता अलग अलग मागी गई है, ज्यादातर पदो पर 1-10 साल एक्सपीरियंस वाले व्यक्ति की नियुक्ति की जानी है, तथा कुछ जरुरी पात्रता नीचे प्रस्तुत है, जिसकी मदद से आप कई पदो के लिए चुने जा सकते है।
- आयु 18 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- चपरासी और गार्ड मे 8वीं, 10वीं पास योग्यता होनी चाहिए।
- बाकी पदो के लिए 10वीं, 12वीं ग्रेजुएट व अन्य बैंकिंग डिग्री।
- शारिरिक रुप से स्वस्थ्य होना जरुरी।
HDFC Bank Recruitment 2023 Online Form Apply
आवेदन प्रक्रिया आनलाइन के माध्यम से ही आपको नौकरी मिलेगी किसी मध्यस्थ या बिचौलिए से सावधान रहे तथा आवेदन फार्म मे दी गई जानकारी को ठीक ढंग से भरे तथा सबमिट के बाद मेल चेक करते रहे जिसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाएगा।
Apply Online – Click Here
Official Notification – Click Here
Official Website – Click Here