Railway Group D Cut Off : रेलवे ग्रुप डी आफिशियल कट आफ घोषित देखे इस जोन मे सबसे कम कट ऑफ

Railway Group D Cut Off : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी की जाने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के बाद लाखो की संख्या मे छात्रे ने हिस्सा लिया था ऐसे मे इसे अब तक की भारत की सबसे बडी परीक्षाओ मे से एक माना गया जिसमे 1.20 करोड छात्रो ने आवेदन किया था और उपलब्ध पदो की बात करे तो लाखो की संख्या मे ग्रुप डी के अन्तर्गत पद रिक्त थे ऐसे मे अभी हाल ही मे जारी परीक्षा के बाद की आधिकारिक कट आफ का इन्तजार सभी कर रहे है, पर कुछ ताजा आकडे और सटीक कट आफ नीचे प्रस्तुत है, जिसे आपको एक बार ध्यान देना चाहिए।

RAILWAY GROUP D CUTT OFF
RAILWAY GROUP D CUTT OFF

 Railway Group D Cut Off

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 17 अगस्त से 6 अक्टूबर तक 5 फेज मे परीक्षा का आयोजन किया था जिसमे कुछ कुछ पालियो का कठिनाइ स्तर थोडी ज्यादा था तो किसी किसी पालियो का कम ऐसे मे सभी जोन के लिए कुछ कट आफ प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान और सूत्रो से पता चला है, की सभी श्रेणी वालो के अलावा सभी जोन की कट आफ कितनी क्या रह सकती है।

Railway Group D Old Cut Off

रेलवे ग्रुप डी की पिछली भर्ती परीक्षा 2018 की कट आफ की बात करें तो जोन वाइज कटआफ की बात करे तो लगभग 70 अंक के ऊपर था। और सबसे ज्यादा कोलकाता जोन से 80+ रहा पर इसी के बीच सबसे कम कटआफ 62+ बेंगलुरु जोन का था। पर इस बार की कट आफ पर एक बार ध्यान दें।

Railway Group D Cut Off All Zone

उपर कट आफ अभी आधिकारिक कट आफ नही है, ऐसे मे सामान्य श्रेणी को ध्यान मे रखकर कट आफ को जारी किया गया है, ज्यादातर संस्थान और सूत्रो से लगभग मे ऐसे ही कट आफ जाने की संभावना है।

  • Ajmer – (50-55)
  • Allahabad – (55-62)
  • Ahmedabad – (50-54)
  • Bengaluru – (50-54)
  • Bhopal – (53-57)
  • Bilaspur – (58-62)
  • Bhubaneshwar – (52-56)
  • Chandigarh – (53-63)
  • Chennai – (50-54)
  • Gorakhpur – (60-65)
  • Guwahati – (55-59)
  • Kolkata – (59-70)
  • Mumbai – (56-60)
  • Patna – (55-60)
  • Ranchi – (54-58)
  • Secunderabad – (58-62)

कृपया इस लेख को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य छात्रो को जरुर शेयर करें तथा प्रतिदिन नौकरी और अन्य सरकारी योजनाओ की अपडेट से बने रहने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जरुर जुडें।