Holi Offers : होली एक ऐसा त्यौहार है जिस पर ज्यादातर लोग एक दूसरे को रंग तो लगते हैं पर साथ ही साथ इन रंगों के त्यौहार को और ही मजेदार बनाने के लिए लोग गिफ्ट भी देते हैं ऐसे में ही होली के पर्व पर सैमसंग द्वारा कुछ टैबलेट स्मार्टफोन घड़ी वह टीवी पर 40 से 50% तक के डिस्काउंट जारी किए हैं आईए जानते हैं किन-किन मॉडल में अकाउंट दिया जा रहा है।
Holi Offers
होली के मौके पर बहुत ही लोगों को नई स्मार्टफोन की जरूरत होगी इस मौके को देखते हुए सैमसंग कंपनी द्वारा अभी हाल ही में होली में बंपर डिस्काउंट कुछ चुनिंदा मॉडल पर देने का ऐलान कर दिया लिए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से प्रोडक्ट है जिस पर आपको कम से कम 50% का डिस्काउंट मिल सकता है पूरी लिस्ट नीचे हमने जारी की है
सैमसंग दे रहा है, खास डिस्काउंट
स्मार्टफोन या किसी प्रकार का कोई इलेक्ट्रिक सामान होली के उपलक्ष में खरीदने की बहुत ज्यादा उत्सुक्ता होती है, तो ऐसे में अभी हाल ही में सैमसंग में होली आपर्स जारी किया जिसमें सैमसंग के कुछ स्मार्टफोन है जिस पर आपको 60% तक के सस्ते प्रोडक्ट्स मिल सकते हैं आईए जानते हैं ऐसे कौन से प्रोडक्ट है तो सैमसंग होली के सेल पर बहुत ही कम कीमत पर सील कर रहा है सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज के फोन में आप यह ऑफर पासवर्ड सैमसंग द्वारा जारी गैलेक्सी बुक लैपटॉप में आप 45% का डिस्काउंट पा सकते हैं।
वही सैमसंग के टैबलेट्स में आप 55% तक के डिस्काउंट पा सकते हैं ऐसे में लिस्ट को सैमसंग में अभी हाल ही में जारी कर दिया जिससे केवल होली ऑफर में केवल उन्हें प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट दिया गया है सैमसंग के अन्य फोन पर यह डिस्काउंट लागू नहीं होता है वहीं दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज और अभी हाल ही में लॉन्च की गई गैलेक्सी फिट 3 में भी सैमसंग द्वारा अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Samsung के आपर्स की इनपर लागू
- Galaxy S24
- Galaxy S24 Ultra
- Galaxy S23
- Galaxy S23 FE
- Galaxy S23 Ultra
- Galaxy Z Fold5
- Galaxy Z Flip5
- Galaxy S21 FE
- Galaxy A55 5G
- Galaxy A35 5G
- Galaxy A25 5G
- Galaxy A15 5G
- गैलेक्सी बुक4 360,
- गैलेक्सी बुक4 प्रो,
- गैलेक्सी बुक4 प्रो 360,
- गैलेक्सी बुक गो,
- गैलेक्सी बुक3 अल्ट्रा,
- गैलेक्सी बुक
- टेलीविजन- 48% तक की छूट, 15,250 रुपये तक एक्सचेंज लाभ
- मॉडल- Neo-QLED, QLED, OLED, 4k UHD
Samsung होली सेल कब से कब तक
सैमसंग तारा या होली ऑफर को 15 मार्च से लेकर के 26 मार्च तक चलाया जाएगा जिसमें ज्यादातर कुछ जिंदा फोन को 60% तक की छूट दी जाएगी वहीं एक्सक्लूसिव स्टोर पर अगर आप क्रेडिट कार्ड या किसी अन्य प्रकार से खरीदारी करते हैं तो आपको ऑफर्स के अनुसार साडे 22% तक का कैशबैक भी मिल सकता है।