उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है योगी सरकार के 5 महत्वपूर्ण ऐलान उत्तर प्रदेश की आजकी सबसे बडी खबर दुश्मनो के ड्रोन को खत्म करेगा कानपुर IIT का वज्र, रक्षा मंत्रालय ने दिया 200 करोड का बजट. भारतीय सीमा पर मंडराने वाले दुश्मनो के ड्रोन को अब आईआईटी कानपुर का वज्र न सिर्फ उसे खोज निकालेगा बल्कि जाम कर देगा। बडी खबर इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हर चरण के मतदान प्रतिशत की मोबाइल एप पर मिलेगी जानकारी। उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा चुनाव पर होने वाले मतदान प्रतिशत की जानकारी मोबाइल एप पर हर दो घंटो के अंतराल पर मिलती रहेगी।
UP NEWS
बडी खबर राज्य कर्मचारियो के बाद पेंशनरो को योगी सरकार का होली गिफ्ट DA मे 4 % की बढोतरी का आदेश जारी, अब पेंशनरो, परिवारिक पेंशनरो को 50 फीसदी की दर से महंगाई राहत मिलेगी। बडी खबर उत्तर प्रदेश मे इलेक्ट्रिक वाहनो की बढती मांग को लेकर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए यूपीरेव का गठन किया यूपी मे EV को बढावा देगी सरकार अब इलेक्ट्रिक वाहनो की चार्जिंग सेवाए होगी बेहतर।
बडी खबर उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार बीमार औद्योगिक इकाइयो को पुनर्जीवित करेगी, ब्याज मुक्त लोन देने का किया ऐलान, प्रदेश मे बीमार इकाईयो की मदद के लिए एकमुश्त पुनर्वासन नीति, वही औद्योगिक इकाईयो को प्रोत्साहन करने के लिए औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना लागू की गई है।
बडी खबर सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर कहा- फार्मेसी और फार्मा के क्षेत्र मे यूपी बनेगा टॉप, ललितपुर मे तैयार होगा पार्क, सीएम योगी ने गोरखपुर को दिया 1878 का होली गिफ्ट बोले दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनते ही देश मे कई गुना बढ जाएगी हर व्यक्ति की आय, यह 1878 करोड रूपये की 76 विकास परियोजनाओ का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश बहुत बडी खबरे
बडी खबर सीएम योगी रामपुर को देंगे एक हजार करोड की सौगात कई परियोजनाओ का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास, विधायक ने देखी तैयारियां। बडी खबर होली से पहले यूपी वाले को योगी सरकार का बडा तोहफा, 22 मार्च से 1 अप्रैल तक करेगी सुविधा और वह सुविधा है परिवहन निगम ने इसको लेकर बैठक भी की और बैठक मे त्योहारो के समय यात्रियो की भीड को देखते हुए होली के दौरान अतिरिक्त बसे चलाने का निर्णय लिया है।
बडी खबर आचार संहिता से पहले शासन को याद आई आंगनवाडी 7 हजार महिलाओ का बनेगा आयुष्मान कार्ड सालाना 5 लाख का इलाज फ्री। दरासल लोकसभा चुनाव मे आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले स्वास्थ्य महकमे को आंगनबाडी कार्यकर्ती याद आई है। यह 7 हजार महिलाओ के लिए योगी सरकार की तरफ से बहुत ही बडा ऐलान व गिफ्ट है।
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा को लेकर बडी खबर यूपी बोर्ड की कापियो का आज से मूल्यांकन होगा 260 केन्द्रो पर कापियां चेक होगी, परीक्षक मोबाइल नही ले जा सकेंगे सीसीटीवी से निगरानी होगी। बडी खबर यूपी मेट्रो मे नौकरी, सैलरी 1.60 लाख तक जॉब लोकेशन लखनऊ-कानपुर और आगरा 12वी पास के लिए कॉन्स्टेबल के 1746 पदो पर वैकेंसी।
उत्तर प्रदेश आज के समाचार
बडी खबर अमेठी मे युवाओ को मिलेगा ड्रोन का प्रशिक्षण केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पहल 2000 युवाओ को ड्रोन टेक्नीशियन, सोलर और ड्रोन ऑपरेटिंग की मिलेगी फ्री ट्रेनिंग। बडी खबर किसान भाई लोगो के लिए बडी अच्छी खबर है, किसानो को अब कोर्ट कचहरी का चक्कर नही लगाना पडेगा, डीएम ने कलेक्ट्रेट मे बने अभिलेखागार मे आनलाइन मुआयना राजस्व अभिलेख पोर्टल का किया शुभारंभ।
मौसम विभाग से बडी खबर यूपी मे दिख रहा बदलते मौसम का असर बच्चो को बार-बार हो रहा कांसी-जुकाम तो हो जाएं सावधान, तुरंत डाक्टर से चेकप करवाएं, बाराबंकी मे बदलते मौसम का असर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो मे बढी मरीजो की भीड डॉक्टरो को अलर्ट मोड पर रखा गया। बडी खबर लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 18 मार्च से चलेगी बुकिंग शुरू जाने किराया और टाइमिंग, नेपाल की पहली सीधी ट्रेन को हरी झण्डी अयोध्याधाम से जनकपुर तक चलेगी।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |