Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखो का ऐलान नया निर्देश सभी देशवासी ध्यान दें

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा के चुनाव के लिए पूरा भारत इंतजार मे बैठा हुआ है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोग को लोकसभा इलेक्शन की तिथि का इतंजार था की कब से कब तक चुनाव आयोजित किया जाएगा, वही सभी चुनाव से सम्बन्धित तारीखो का ऐलान भी कल 3 बजे की बैठक मे किया जाना है, आइए जानते है, कब से कम तक कहा चुनाव होगा वही Lok Sabha Election 2024 के अन्तर्गत क्या क्या प्रमुख अपडेट को जारी किया गया है।

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

लोकसभा इलेक्शन 2024 का चुनाव की तिथियो का ऐलान किया जा चुका है ,ऐसे मे एक बहुत ही बडी अपडेट भी जारी की गई है जिसके साथ ही आंध्रा-ओडिशा, अरुणांचल – सिक्किम मे विधानसभा चुनाव भी होने वाले है। वही कुछ बहुचर्चित मिडिया रिपोर्ट ने ओपिनियन पोल भी जारी किया है, जिसमे 400 पार बीजेपी पार्टी की सीटो के सर्वे मे जिताते भी देखा जा रहा है। ज्यादातर सभी बहुचर्चित चैनल, व्यूट्यूब समाचार व लोगो द्वारा सर्वे मे 400 से ज्यादा सीटो पर बिजेपी की जीतने का ओपिनियन पोल दिखाया जा रहा है।

जरुर पढे > Holi Offers : होली पर सैमसंग दे रही है, 50% का डिस्काउंट सस्ते मे स्मार्टफोन, TV, Laptop

Opinion Poll Lok Sabha Election 2024

इस ओपिनियन पोल मे दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल, व कुछ अन्य राज्यो मे बीजेपी को क्लीन स्वी करते नजर आ रही है। वही कुछ चैनल्स द्वारा सर्वे मे कहा जा रहा है, की तमिलनाडु के साथ साथ दक्षिण राज्य मे बीजेपी को 5 सीटो पर जीत होने के आसार है। इस सर्वे मे पूर्ण रुप से 400 सीटो पर बीजेपी के जीत के दावे किए जा रहे है।

Lok Sabha Election Date

लोकसभा चुनाव की तारीखो का ऐलान अभी नही किया गया है, बल्कि कल चुनाव आयोग 3 बजे बैठक करने वाली है, जिसमे तिथियो का ऐलान किया जा सकता है, वही आयोग द्वारा सभी कुछ क्लियर किया जाएगा जिसके बाद ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। जिसके अन्तर्गत कुछ जरुरी नियम व निर्देश को भी लागू कर दिया जाएगा। जिसमे सरकारी कार्यालय मे जीवित राजनीतिज्ञ की फोटो, घरो पर पार्टियो के तीन झंडे तक लगा सेकेगे। वही शस्त्रो को नजदीक के थानो मे जमा कराना होगा।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे