Rail Coach Factory Vacancy : रेल कोच फैक्टरी कपूरथला मे बहुत दिनो बाद भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारो के लिए यह खुशी का मौका है, क्योकी उपलब्ध भर्ती मे उम्मीदवार को 10वीं पास होना आवश्यक है, वही नीचे अन्य पात्रता, आयु, फीस सम्बन्धित विस्तृत जानकारी बताई गई है, आपको बडे ध्यानपूर्वक पढना होगा और जरुर से जरुर आवेदन करें।
Rail Coach Factory Vacancy
रेलवे कोच फैक्टरी मे कुल खाली पडे पदो की संख्या 550 है, जिसमे RCF अप्रेंटिस के अन्तर्गत भर्ती का आयोजन किया गया है, जबकी आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरु होकर 9 अप्रैल तक जारी रहेगी आपको सबसे पहले नाटिफिकेशन को एक बार ध्यान देना होगा जिसमे आपकी भर्ती सम्बन्धित सूचना, सेलेक्शन प्रक्रिया, ट्रेड सम्बन्धित जानकारी, आयु सीमा, सैलरी और अन्य जानकारी भी उपलब्ध है।
RCF Vacancy पदो का विवरण
रेलवे कोच फैक्टरी कपूरथला के अप्रैंटिस पदो के लिए कुल मिलाकर 550 पदो पर विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमे सभी श्रेणी के लिए पद स्विकृत है।
- General : 279 Post
- OBC : 147 Post
- SC : 83 Post
- ST : 41 Post
- Total : 550 Post
RCF Vacancy के लिए पात्रता
रेलवे कोच फैक्ट्री मे जारी नाटिफिकेशन के अनुसार इसमे पुरुष तथा महिलाए दोनो आवेदन करने के पात्र है, वही उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए वही ITI भी पास होना आवश्यक है, जारी नाटिफिकेशन के अनुसार अच्छे अंक वाले उम्मीदवार का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर तय किया जाएगा।
RFC Vacancy पोस्ट ट्रेड का विवरण
उम्मीदवारो को अपने ड्रेट के आधार पर ही आवेदन करें या चुनाव करें की कौन सी ट्रेड के लिए आप आवेदन करना चाहते है, नीचे हमने ट्रेड और उसके अन्तर्गत खाली पदो का विवरण प्रस्तुत किया है।
- Fitter – 200 Post
- Welder (G&E) – 230 Post
- Machinist – 05
- Painter (G) – 20
- Carpenter – 05
- Electrician – 75
- Ac & Ref Mechanic – 15
RCF Vacancy महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन शुरु : 11/03/2024
- आवेदन की अन्तिम तिथि : 09/04/2024
- आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि : 09/04/2024
- मेरिट लिस्ट : अभी कोई तिथि नही।
RCF Vacancy फीस
- General / OBC : 100/-
- SC / ST / PH : 0/-
- All Category Female : 0/-
- आप किसी भी प्रकार से इसमे आवेदन करने के बाद फीस जमा कर सकते है।
RCF Vacancy मे चयन प्रक्रिया
उपलब्ध रेवले कोच फैक्टरी मे चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारो के 10वीं के अंक प्रतिशत और ITI के अंको के आधार पर किया जाना तय है, जबकी जारी नाटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन न करके मेरिट के आधार पर उम्मीदवारो को सेलेक्ट किया जाएगा। जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी और मेडिकल किया जाएगा सबसे अन्त मे फाइनल मेरिट को जारी किया जाएगा।
RCF Vacancy आवेदन कैसे करें
- उपलब्ध वैकेंसी के आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से आनलाइन आवेदन करना होगा इसलिए Official Website को खोले।
- जारी नाटिफिकेशन Railway Coach Factory Apply Online पर क्लिक करें
- नम्बर व इमेल दर्ज करके प्रक्रिया को शुरु करें।
- सभी जरुरी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करदे।
- फोटो और हस्ताक्षतर सही होना चाहिए।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस जमा करें।
- फाइनल सबमिट पर क्लिक करकें आवेदन की रिसिप्ट रखले।
Important Links
ऑफिशल नोटिफिकेशन: Click Here
अप्लाई ऑनलाइन : Click Here
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |