LIC New Policy : LIC की यह स्कीम मे 200 जमा करने पर मिलेगे 28 लाख उठा लो आज ही फायदा
LIC New Policy : देश की सबसे बडी बीमा कंपनीयो मे से एक भारतीय जीवन बीमा निगम ने अभी हाल ही मे एक लाभकारी और क्रांतिकारी पालिशी को जारी किया है, जिसके बारे मे अभी अधिकतर लोग नही जानते है, क्योकी यहॉ पर बहुत कम रुपये निवेश के बाद आपको बहुत बडी संपत्ति हासिल करने मे मदद मिलेगी।

LIC New Policy
एलआईसी जीवन बीमा पालिसी काफी ज्यादा लोगो को बीच पापुलर है, क्योकी इसमे जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी बहुत से योजनाए आपको बढ चढकर लाभ देती है, वही बस समय रहते आपको अच्छी और बेहतर पालिसी की जानकारी होनी आवश्यक है। उपलब्ध जिस LIC New Policy के बारे मे बात कर रहे है, उसे जीवन प्रगति योजना कहा जाता है, जहा पर आप प्रतिदिन 200 रुपये बचाएगे तो 28 लाख तक का फंड जमा किया जाता है। इसमे आपको जमा करने के लिए कम से कम 12 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निवेश कर सकते है।
इससे जीवन भर के लिए रिस्क कवर भी मिलता है, पालिसी की अभी तक के ताजा आकडो के अनुसार बात करें तो अगर आप 200 प्रतिदिन इस पालिसी मे निवेश करेगे जिसके अनुसार 6000 रुपये महीना अर्थात 72,000 रुपये प्रति वर्ष जमा करेगे तो आपको 20 साल तक की अवधि तक 14,40,000 रुपये का निवेश करते है, जिसमे आपको 20 साल के बाद आपके जमा फंड की वैल्यू 28 लाख हो जाएगी जिसे आप जब चाहे ले सकते है, वही इसमे मृत्यु बीमा, प्रत्यावर्ती बोनस, अंतिम बोनस का भी लाभ एक साथ मिलता है।
LIC New Policy Rules
इस पालिसी के लिए अधिकतम आपको 12 साल या 20 साल तक दैनिक, मासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक रुप से जमा कर सकते है, पालिसी ग्राहक की आयु 12 से 45 वर्ष की होनी चाहिए, इसमे आपको 1.5 लाख का बीमा मिलता है, जिसमे 6 से 10 साल के लिए कवरेज दिया जाता है, जो 2.5 लाख होगा, वही 10 से 15 साल का कवरेज बढकर 3 लाख हो जाएगा।