Honda Shine Bike : मात्र 10 हजार में खरीदें Honda Shine, मिलेगा खूब फायदा और EMI मात्र 2 हजार महीना

Honda Shine 100 : देशभर मे होंडा की बाईक का क्रेज आज भी लोगो के बीच सबसे ज्यादा है, क्योकी होन्डा कम्पनी द्वारा बनाई गई सभी गाडियो के मुकाबले इसमे ज्यादा लोगो का भरोसा जीता है, सालो साल से जगह बनाने वाली कम्पनी ने अभी हाल ही मे Honda Shine 100 को लान्च किया है, जिसके चाहने वाले और खरीददार की संख्या मे काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली है, वही अभी कम्पनी द्वारा कुछ खास प्रक्रिया की मदद से आप बहुत ही कम खर्च मे इसे खरीद सकते है, गइस गाडी के बारे मे और कितने कम मे यह आपको मिलेगी इस बारे मे विस्तार से बताया गया है।

HONDA SHINE ONLY 10 THOUSAND
HONDA SHINE ONLY 10 THOUSAND

Honda Shine 100 घर लाए

होंडा साइन 100 की पापुलर्टी सबसे ज्यादा वर्तमान के समय मे इसमे 125 सीसी इंजन सेगमेंट लगा है, जो किसी अन्य गाडियो मे कब सेंगमेंट मे उपलब्ध हो रहे है, यह बाजार मे उपलब्ध पहले से कुछ गाडिया जैसै Platina, Hero HF Delux और हिरो स्प्लेंडर प्लस जैसी बाइक से कडी टक्कर दे रही है। कम्पनी ने इसे कम्प्टूर बाईक के नाम से भी चर्चा मे ला रही है, इसकी आनरोड की कीमत 64,900 रुपये से शुरु हुई है, जिसके बाद इसमे कुछ टैक्स और अन्य बदलाव के बाद अधिकतम रेट 77,699 रुपये तक पहुच जाता है। पर आप एक आकर्षक फाइनेंस का लाभ उठाकर आप बहुत ही कम रेट मे इसे ला सकते है।

Honda Shine Big Discount

कम्पनी ने इस बाईक को आम नागरिको के लिए भी बनाया है, उन व्यक्तियो के लिए भी जिनकी सैलरी 10 से 15 हजार महीना है, उन्हे यह गाडी कैसे मिलेगी बहुत ही कम रेट मे इसके लिए जानते है, आनलाइन डाउनलन पेमेंट और EMI के आधार पर आप इस बाईक को 67,699 रुपये मे खरीद सकते है, पर आप इसे चाहे तो केवल 10 हजार रुपये देकर बाकी बचे पैसो के 3 साल की EMI बनवा कर हर महीने 2,175 रुपये हर महीने EMI की मदद से इस गाडी को पा सकते है, यह रकम इतनी कम है, को अगर जिस किसी व्यक्ति कि मासिक कमाई 5 हजार से भी कम है, वह भी इस Honda Shine 100 को खरीदने मे सझम होगा।

Honda Shone Specification

उपलब्ध बाईक मे 98 सीसी का सिंगल सिलेण्डर लगा है, जो 7.38 bhp की पावर कंज्यूम करता है, अधिकतम पाल 8.05 Nm का पीक टार्क जेनरेट करने मे सक्षम है, 4 स्पीड गियरबाक्स के बाद 65 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज मिलता है, जिसे ARAI ने भी प्रमाणित किया है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे