UPSC Civil Services IAS Pre & Mains Book Best Books For IAS Exam Preparation

Civil Service Exam Books से सम्बन्धित SarkariHelp Team आज आपको इस IAS Pre Books के साथ साथ IAS Mains Books की यह जानकारी उपलब्ध कराएगी की IAS/PCS Books के Exams की तैयारी के लिए किन किन Books, Notes, Newspaper आदि को पढना बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिनसे ज्यादातर प्रश्न पूछे जाते है। 10 से ज्यादा IAS/PCS की तैयारी कर रहे Candidates ने इस Topic पर Questions पूछे है, तो नीचे दिए गए तथ्य को ध्यान से Read करे यहा IAS, PCS की अध्यन सामग्री के विषय के बारे मे विस्तार से जानकारी देगे।

UPSC IAS Books

इस टापिक मे नीचे हम आपके लिए UPSC IAS pre & mains books के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करेगे की किसी मदद से आपको आगामी परीक्षा और हजारो IAS Aspirates की सबसे बेहतरीन पुस्तको मे से एक कौन कौन सी है, जिसकी मदद से आज ias exam मे बेहतर प्रदर्शन करके Selection प्राप्त किया है, तो नीचे दिए गए सम्पूर्ण लेख को ध्यानपूर्वक पढे तथा सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी मे प्रस्तुत है।

UPSC IAS Prelims Books

नीचे हमने Civil Service Exam IAS Pre Books के बारे मे तथा उनके Author के नाम प्रस्तुत किए जो की इस परीक्षा के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिया साबित हुई है।

BooksAuthor Name
Verbal & Non-Verbal ReasoningR. S.Aggarwal – CSAT Paper 2: Reasoning
Analytical ReasoningM. K. Pandey
History of Modern IndiaBipan Chandra
India’s Struggle For IndependenceBipan Chandra
India’s Ancient PastR.S. Sharma
History Of Medieval IndiaSatish Chandra
The Wonder That Was IndiaA.L. Basham
Indian Art and CultureNitin Singhania
Geography of IndiaMajid Husain.
Indian Polity for Civil Services ExaminationsM. Laxmikanth
Indian EconomyRamesh Singh
An environment for Civil Services Prelims and MainsKhuller
Manorama Yearbook (Current Affairs)Manorama Publications
CSAT Paper – 2 ManualMHE/ Arihant

UPSC IAS Mains Books

UPSC Exam मे Pre Exam को क्लियर करने के बाद विद्यार्थीयो के दुसरे स्टेज की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है, जिसमे IAS Mains Books की मदद से पढाई करके सेलेक्शन प्राप्त किया जा सकता है, नीचे हम कुछ पुस्तक और उनके लेखको के बारे मे नाम प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आपको पढना चाहिए।

BooksAuthor Name
Selected Contemporary EssaysSaumitra Mohan
Essays for Civil ServicesPulkit Khare
India After GandhiRamchandra Guha
Norman Lowe OR History of Modern WorldJain and Mathur
Social Problem In IndiaRam Ahuja
IAS Mains General Studies Paper 2Arihant Manual
Current Issues – What’s Hot TodayClearIAS ebook – GS2
Governance in India for CSE(Governance – GS2)
Pax IndicaShashi Tharoor
India and the WorldSurendra Kumar.
IAS Mains General Studies – GS3Arihant Manual
IAS Mains General Studies – EthicsArihant Manual – GS4
Challenges to Internal Security of India(Internal Security – GS3)

IAS General Study Books

  • समय (Time) – 2 घण्टे
  • प्रश्नपत्र – 1 के लिए अध्ययन सामग्री निम्न प्रकार है-
Syllabusअध्ययन सामग्री
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ
  • समाचार पत्र (Newspaper)
  • मनोरमा
  • प्रतियोगिता दर्पण
  • योजना पत्रिका
  • वजीराम की Current Affairs की Booklet
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएं
भारत और विश्व का भूगोल – भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक, और आर्थिक भूगोल
  • कक्षा छठी से 10वीं तक की NCERT की भूगोल की पुस्तकें
  • Oxford Student Atlus
  • गोह चेंग लेओंग की भौतिक और मानव भूगोल
भारतीय राजनीति और शासन – संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकारों के मुद्दों, आदि
  • भारतीय राजनीति-एम.लक्ष्मीकांत
आर्थिक और सामाजिक विकास – सतत विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल, आदि
  • आर्थिक सर्वेक्षण अध्याय 1 और 2
  • भारतीय अर्थव्यवस्था- रमेश सिंह
पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दों
  • MoEF’s Website
सामान्य विज्ञान
  • छठी से 10वीं तक की NCERT की विज्ञान की पुस्तकें

CSAT Aptitude Test Books

CSAT का प्रश्नपत्र वर्ष 2011 में यह सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तुत किया गया था कि एक चयनित सिविल सेवक के पास सिर्फ ज्ञान ही नहीं अपितु तार्किक और विश्लेषणात्मक योग्यता भी है। इस प्रश्नपत्र के लिए पासिंग मार्क 200 में 66 हैं तथा प्रश्नपत्र को हल करने के लिए आवंटित समय 2 घंटे का है। नीचे प्रत्येक सेक्शन के लिए सिलेबस और अध्ययन सामग्री दी गयी है।

Note: नीचे दि गई जितनी भी पुस्तको का जिक्र किया गया है, वह हमारे Expert द्वारा किया गया है, हजारो विद्यार्थियो ने इसे सबसे बेहतर तैयारी करने वाली पुस्तको मे से एक माना है, और 10 हजारे से ज्यादा विद्यार्थीयो ने यह पुस्तक प्राप्त कि अगर आपको यह पुस्तक की जरुरत है, तो आप नीचे दिए Buy Flipkart के Button पर Click करके इन पुस्तको को अपने घर पर प्राप्त कर सकते है।

Syllabusअध्ययन सामग्री
Comprehension
  • समाचार पत्र
  • रेन और मार्टिन
  • वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान –एस.पी. बक्शी (हिन्दी मे)
संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
Logical Reasoning & Analytical Eligibility
  • Cracking CSAT Paper-2 Arihant Expert (English)
  • Cracking CSAT Paper-2 Arihant Expert (हिन्दी मे)
  • ⬇Analytical Reasoning–  एम.के. पाण्डेय  (BSC Publication)⬇
Decision Making & Problem Solving
General Mental Ability
  • हिन्दी मे सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा Book
  • English मे General Mental Ability BOOK
बेसिक संख्यात्मकता (संख्याएं और उनके संबंध) (कक्षा X स्तर)
  • कक्षा छठी से 10वीं तक की NCERT की गणित की पुस्तकें
  • Fast Trak Objective Airthmetic-राजेश शर्मा
DATA Interposition (चार्ट, ग्राफ, तालिका, डाटा पर्याप्तता आदि–  कक्षा X स्तर )

ऊपर जितने भी दिए गए जानकारी है, वह बहुत से Teachers और CIVIL Services Exam मे Pass, Topper Candidates, Students द्वारा दि गई जानकारी है, जो Civil Service IAS Exam books के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण साबित हुआ है, आप आज से ही इस Topic को भी अपनी तैयारी मे मुख्य योगदान दे।

Give Us 5 Star Rating [kkstarratings]

इसे भी पढे >

अपने प्रश्न पूछे