Indian Overseas Bank मे निकली कमाल की नौकरी सैलरी 48,000 महीना बैंक मे नौकरी
Indian Overseas Bank : बैंको मे भर्ती के लिए कई नौकरीया जारी की गई है, ऐसे मे बडी संख्या मे इस बैंक की भर्ती के लिए लाखो की संख्या मे लोगो को इंतजार था इसलिए बडी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह बहुत ही बढिया खुशखबरी हो सकती है, बैंको द्वारा इस भर्ती के लिए महिला तथा पुरुष दोनो आवेदन कर सकते है, नीचे हमने कुल पद, सेलेक्शन, पात्रता और आवेदन सम्बन्धित विस्तृत जानकारी को नीचे बताया गया है, अगर आपको भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने है, तो आपको एक एक बिन्दु को ध्यान देना होगा।

Indian Overseas Bank
बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है, इस बैंक ने एसओ के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 66 पद पर भर्ती की जाएगी। आपको इंडियन ओवरसीज बैंक की वेबसाइट – iob.in पर जाना होगा। आवेदन 6 नवंबर से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2023 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें। कुल 66 में से
- 59 पद मैनेजर के हैं
- 5 पद सीनियर मैनेजर
- 2 पद चीफ मैनेजर के हैं
Indian Overseas Bank Eligibility and Selection Process
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 12वीं पास के साथ साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए तथा कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है, कुछ पद के लिए कमार्श वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है, आपकी उम्र 27 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए, तथा अगर आपके पास किसी अन्य बैकं का एक्सपीरियंस है, तो आपको आसानी से यह नौकरी मिल सकती है, पर जो फ्रेशर है, उनके लिए आनलाइ आवेदन करने के बाद आपकी आनालइन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके बाद इंटरव्यू के बाद नियुक्ति दी जाएगी।
Salary : सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक 48 हजार से लेकर 89 हजार तक है।
- Railway Vacancy : भारतीय रेलवे में फिर बंपर भर्ती 10वीं पास ये हो तो बिना परीक्षा नौकरी पक्की
- उच्च शिक्षा विभाग भर्ती 5वीं और 12वीं पास को नौकरी परिचर, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर
- TATA Motors Vacancy : टाटा मोटर्स मे बिना परीक्षा नौकरी सैलरी 4.5 लाख सलाना फ्रेंशर्स ध्यान दें
- Post Office डाक विभाग मे पोस्टमैन, मेलगार्ड, असिस्टेंट की डायरेक्ट भर्ती फार्म भरदो बस