उच्च शिक्षा विभाग भर्ती 5वीं और 12वीं पास को नौकरी परिचर, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर

शिक्षा विभाग मे ऐसी भर्तिया बहुत ही कम देखने को मिलती है, क्योकी मात्र 5वीं से लेकर 12वीं पास तक की योग्यता वाली भर्तिया बहुत ही कम जारी की जाती है, आप अगर 5वीं भी पास है, तो इस भर्ती मे बडी आसानी से आप नियुक्ति पा सकते है, आपको दी गई समुचित जानकारी को यहॉ पर ध्यान पूर्वक पढना होगा तथा कुछ पदो के लिए अलग योग्यता और पात्रता को रखा गया है, इसलिए सभी पदो को ध्यान दें।

उपलब्ध भर्ती छत्तीसगढ राज्य की आयोजित की गई है, पर आप चाहे जिस किसी भी राज्य से है, इस लेख को जरुर पढे क्योकी इससे आपको आयोग और इसकी पात्रता योग्यता को ध्यान मे रखकर अपने राज्य की भर्ती को ध्यान देना होगा जिससे आपको अपने राज्य मे भी आगामी भर्ती पर नियुक्ति मिल सके।

WhatsApp Group Join Now
UCCH SIKSHA VIBHAG BHARTI
UCCH SIKSHA VIBHAG BHARTI
WhatsApp Group Join Now

उच्च शिक्षा विभाग भर्ती

छत्तीसगढ उच्च शिक्षा विभाग की ओर से यह भर्ती जारी की गई है, जिसके अन्तर्गत ग्रुप सी और डी के कुल मिलाकर 880 पदो पर वैकेंसी को जारी किया गया है, आपको इन्हे के अन्तर्गत आवेदन करने होगे। उफलब्ध पदो की बात करे तो मात्र इतने कम पद होने के बाद भी इसके लिए आवेदनकर्ता लाखो की संख्या मे आवेदन प्राप्त हुए है।

उपलब्ध सभी पदो के बारे मे नीचे स्पष्ट किया गया है इसलिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद से आपको यहॉ पर आवेदन करना ज्यादा बेहतर होगा तथा छत्तीसगढ उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट highereducation.cg.gov.in को एक बार खोलकर इस भर्ती के नाटिफिकेशन को एक बार पढे फिर आवेदन करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

उच्च शिक्षा विभाग भर्ती के कुल पद

उपलब्ध भर्ती छत्तीसगढ राज्य के अन्तर्गत आती है, जिसमे कुल 880 पदो पर विज्ञप्तिया जारी की गई है पदो के बारे मे ध्यान दें।

  • प्रयोगशाला परिचर
  • भृत्य
  • चौकीदार
  • स्वीपर

सभी अलग अलग कैटेगरी के लिए पदो को बाटा गया है, जिसमे 386 पद अनारक्षित उम्मीदवारो के लिए है, वही 106 पद एससी, 282 पद एसटी, 124 पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है।

उच्च शिक्षा विभाग भर्ती पात्रता

उपलब्ध दिए गए कुछ पदो के लिए जैसे – भृत्य, चौकीदार, व स्वीपर के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट क्रम के द्वारा चयनित वारीयता पद दिए जाएगे। तथा दुसरी प्रक्रिया मे डाक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद नियुक्तिया दी जाएगी।

  • पर इन पदो के लिए उम्मीदवार को 5वीं पास होना जरुरी है, तथा प्रयोगशाला परिचर के लिए 12वीं पास होना जरुरी है।
  • अभ्यर्थियों की आयु सीमा – 18 वर्ष से 40 वर्ष।

सैलरी

  • स्वीपर, भृत्य और चौकीदार के लिए – 15,600 से 49,400 रुपये । लेवल-1
  • प्रयोगशाला परिचर पद के लिए – 18000 से 56900 रुपये। लेवल-3
Follow US Click Here
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।

हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now