Induslnd Bank द्वारा अभी बहुत बडी खुशी की खबर को जारी किया है, जिसमे चार पहिया वाहन बहुत ही सस्ते भाव मे मिल रहे है, ऐसे मे अगर आप प्लान कर रहे है, कोई चार पहिया कार तो यह आपके लिए जैकपाट मौका हो सकता है, क्योकी यहॉ पर बहुत ही कम रेट मे लाख रुपये मे भी कारे उपलब्ध है, बैंक द्वारा लोन न चुकाने वाली गाडियो की यहॉ से निलामी होनी है, इसके लिए भारी संख्या मे लोग मौके पर पहुच रहे है। आइए जानते है, कैसे आपको यहॉ मात्र कुछ लाख रुपये मे लक्जरी कारे मिलेगी नीचे पूरी लिस्ट और प्रक्रिया उपलब्ध है।
Induslnd Bank द्वारा जब्त गाडियो की नीलामी
उपलब्ध बैंक द्वारा लोन लेने वाले व्यक्तियो द्वारा लोन को समय पर न चुका पाने के कारण Indus Easy Wheels Platform द्वारा इन गाडियो की निलामी शुरु की जाएगी जिसमे आपके द्वारा बोली के आधार पर आपको गाडिया दी जाएगी, वाहन की कंडीशन की बात करे तो यह मौका कोई भी नही छोडना चाहेगा क्योकी गाडियो की कंडीशन बिल्कुल नई गाडियो जैसी है।
गडियो द्वारा बैंक कुछ अन्य भरोसे भी खरीददार को देगी।
- गाड़ी का संपूर्ण पेपर और NOC सर्टिफिकेट.
- गाड़ी पर लोन.
- गाड़ी पर इंश्योरेंस.
- गाड़ी प्रमुख सर्विस.
- गाड़ी के लिए रोडसाइड असिस्टेंट
- खराब होने पर गो मैकेनिक की सेवा.
गाडी के रेट और निलामी के बारे मे
जहॉ तक बात करे तो इसमे Alto की गाडी से लेकर टोयोटा की फार्च्यूनर भी उपलब्ध है, 4-5 फार्च्युनर इसमे कुछ नई माडल तथा कुछ पुरानी माडल मे भी है, जिसको लेने के लिए सबसे ज्यादा भीड है, दाम की बात करे तो कीमत के 30% पर इसकी बिक्री हो रही है, अर्थात जिन गाडियो का दाम 10 लाख रुपये है, तो यहॉ से आपको 3 लाख रुपये मे आसानी से मिल जाएगी। आपको इसमे बोली लगाने के लिए IndusEasy Wheels के वेबसाइट की मदद से खरीद एवं बोली लगा सकते है। और किसी और को अगर कोई गाडी चाहिए तो दिए गए WhatsaApp बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |