Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Instant Water Heater : ठंड में पानी गर्म करना आसान मार्केट मे आई जादुई बाल्टी मात्र 1500 मे

Instant Water Heater : भारत मे उत्तरी भारत के हिस्सो मे ठंडिया अब आनी शुरु हो रही है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को ठंड से बचने के लिए कई प्रकार के प्रयत्न और इलेक्ट्रानिक समान खरीदना और खोजना शुरु कर दिया है, पर अभी हाल ही मे एक ऐसी बाल्टी आई है, जिसमे बिना किसी झंझट के बहुत ही कम समय मे पानी गर्म कर सकते है, और हजारो लोग इस बाल्टी को खरीद भी चुके है, आपके हम नीचे इस अनोखी पानी गर्म करने वाली बाल्टी के रेट, वजन, कार्य और कैसे क्या इसको इस्तेमाल कर सकते है।

water heater balti
water heater balti

Instant Water Heater

छटकट कुछ ही समय मे पानी को गर्म करने के लिए लोग तरह तरह के प्रयोग करते रहते है जैसे गीजर, अंगीठी, ब्लोअर बाथ, हीटर वाटर व अन्य टूल्स मार्केट मे आते है, पर ये सभी चीजे काफी मँहगी के साथ साथ कम सक्सेसफुल और बिना जानकारी के इसको इस्तेमाल करना खतरे से खाली होता है। इन्ही सब समस्याओ से बचने के लिए गीजर बाल्टी नाम की एक बहुत ही अनोखी बाल्टी मार्केट मे और आनलाइन उपलब्ध हो रही है जिसमे 5 मिनट मे पानी काफी ज्यादा तेजी से गर्म हो जाता है।

उपलब्ध बाल्टी मे किसी भी प्रकार की कोई अधिक झंझट नही होता है, इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमे पानी डालना है, और लाइट मे प्लग को लगाना है, फिर 5 से 10 मिनट मे ही यह धीरे धीरे गर्म होना शुरु हो जाएगा इसमे लगने वाले एक अनोखे फीचर्स की बात करे तो एक अधिक सीमा से ज्यादा गर्म होने पर यह अपने आप बंद भी हो जाएगी।

गीजर बाल्टी रेट और क्षमता

heater balti
heater balti

यह बाल्टी उन लोगो के लिए काफी ज्यादा पापुलर हो रही है जिन्हे लाइट और करंट से डर लगता है, ऐसे मे एक ही बाल्टि मे पानी डालने से पहले और गर्म होने के बाद किसी भी प्रकार से इसे छुने की जरुरत नही पडेगी। यह बाल्टी 20 लीटर की क्षमता वाली होती है, इसमे आप आसानी से इतने पानी मे नहाना, कपडे धोना व अन्य गर्म पानी वाले कार्यो को किया जा सकने मे सझम होता है। गीजर बाल्टी शॉकप्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ आती है, इसका मतलब है कि आप इसे केवल ₹1,599 में खरीद सकते हैं, जो ₹2,499 की मूल कीमत से काफी कम है.

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.