Jansankhya Niyantran Bill UP जनसंख्या नियंत्रण बिल क्या है पूरी जानकारी हिन्दी में
उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण कानून की पूरी जानकारी हिन्दी में UP Jansankhya Niyantran Bill in Hindi मे जाने तथा इस Jansankhya Niyantran Bill 2021 Details in Hindi मे जाने UP Population Control Bill यूपी में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का ड्राफ्ट उत्तर प्रदेश मे तैयार है, ऐसे मे इससे सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी आप नीचे बडी ही सरलतम बिन्दुओ के माध्यम से पढ सकते है, उत्तर प्रदेश मे Jansankhya Niyantran Kanoon पर विशेष अपडेट के लिए इसमे दिए गए लेख को ध्यान दे वास्तव मे इससे होने वाले लाभ और आगामी बढती हुई जनसंख्या पर यह जनसंख्या नियंत्रण कानून कितनी मदद करेगा।
jansankhya niyantrad bill
सम्पूर्ण विश्व मे बढती जनसंख्या पर तरह तरह के नियम लागू होते रहते है, ऐसे मे UP Government द्वारा उत्तर प्रदेश में बढती जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए UP Jansankhya Niyantrad Bill उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण बिल का ड्राफ्ट बनकर पूरी तरह तैयार है, ऐसे मे कोर्ट के द्वारा इस नियम को जल्द ही पारित कर दिया जाएगा, इस जनसंख्या नियंत्रण कानून के बारे मे बहुत सी मुख्य अपडेट आपके साथ साझा करनी है, राज्य विधि आयोग के द्वारा इस विधेयक (UP Population Bill 2021) का ड्राफ्ट तैयार किया गया है।
जरुर पढे >> जनसंख्य़ा से जुडे 25 जरुरी प्रश्न
जनसंख्या नियंत्रण बिल क्या है
Jansankhya Niyantrad Bill Kya Hai ? इस प्रकार के प्रश्न बहुत से लोगो के मन मे उठ रहे है, तो आपको बता दे प्रतिदिन भारत मे 70,000 से ज्यादा की संख्या मे बच्चे जन्म लेते है, और कुछ नागरिको की 2 से ज्यादा संताने होती है, ऐसे मे दिन प्रतिदिन भारत की जनसंख्या मे तीव्र वृद्धि हो रही है, जिससे आगामी समय मे जनसंख्या, भूमि, भोजन आदि पर संकट आ सकता है, ऐसे मे इस स्थिति को ध्यान देते हुए अभी से इन नियम को पारित किया जाना अति आवश्यक है, इसलिए UP Jansankhya Niyantrad Bill सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला है।
जरुर पढे >> भारत की जनगणना सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में
जनसंख्या नियंत्रण बिल के फायदे
इस कानून के पारित होने के साथ साथ इसके कई सारे फायदे भी है, जिन्हे आपको जानना बहुत ही आवश्यक है कृपया नीचे बिन्दुओ पर ध्यान दे-
- एक साल के भीतर सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को शपत मे 2 ही बच्चे है, और शपत के बाद तीसरी संतान पर नौकरी मे समस्या होगी।
- चुनाव और चुने गए प्रत्याशी को 1 साल के भीतर शपत मे 2 ही बच्चे हो तीसरी संतान होने पर निर्वाचन रद्द और भविष्य मे चुनाव न लडने का प्रावधान है।
- अगर परिवार के अभिभाव कि सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं और वह नसबंदी करवाते हैं तो इस बिल मे जारी कानून के अनुसार उन्हें प्रमोशन, सरकारी आवासीय योजनाओं में छूट, पीएफ जैसी कई सुविधाएं देने का भी प्रावधान होगा।
- जिस व्यक्ति के केवल दो बच्चों हो और वह सरकारी नौकरी नही करते है, तो उन्हें पानी, बिजली, हाउस टैक्स, होम लोन में छूट व अन्य बहुत सी सुविधाए मुहैया करने का प्रावधान होगा।
- अगर किसी दंपति की केवल एक संतान होने के बाद खुद से नसबंदी कराने वाले अभिभावकों को संतान के 20 साल तक मुफ्त इलाज, शिक्षा, बीमा शिक्षण संस्था व सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने भी प्रावधान रखा गया है।
- इस कानून में सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन तथा बर्खास्त करने तक की सिफारिश है.
UP Jansankhya Niyantrad Bill PDF Download
उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण बिल डाउनलोड कैसे करें इसके लिए हमने इसकी आधिकारिक फाइल को कैसे डाउलनोड करना है, वह नीचे दिए गए लिंक की मदद से आप बडी आसानी से Jansankhya Niyantrad Bill PDF बडी सरलतम प्रयास से डाउनलोड कर सकते है।
Jansankhya Niyantrad Policy PDF Download
जनसंख्या नियंत्रण बिल ड्राफ्ट
अभी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री और सलाहकार द्वारा इसकी आधिकारिक UP Jansankhya Niyantrad Bill Draft ड्राफ्ट आयोग की Official Website http://upslc.upsdc.gov.in/ पर अपडेट किया गया है. इसको लेकर 19 जुलाई तक जनता से राय मांगी गई है. यह ड्राफ्ट ऐसे समय में पेश किया गया है जब 11 July की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस नियम को जारी कर दिया जाएगा, किसी प्रकार की अन्य जानकारी या पूछताछ के लिए हमे नीचे कमेंट मे पूछ सकते है।