LPG GAS Cylinder New Price : बुरी खबर ! गैस सिलेण्डर के नए दाम सरकार ने किए जारी सभी राज्यो मे नया रेट लिस्ट शुरु

LPG GAS Cylinder New Price : गैस सिलेण्डर के दाम अभी हाल ही मे जारी किए गए है, जिसको लेकर लोगो के बीच काफी ज्यादा रोष है, ऐसे मे बडी संख्या मे गरीब जनता को गैस के रेट को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड रहा है, भारत मे ज्यादातर सिलेण्डर का प्रयोग करने वालो की संख्या मे वृध्दी दिन प्रतिदिन हो रही है। ऐसे मे गरीब परिवार को गैस सिलेण्डर के रेट के बारे मे समय रहते ठीक ढंग से पहले पता होना आवश्यक है।

LPG GAS CYLINDER SHOCKING NEWS
LPG GAS CYLINDER SHOCKING NEWS

LPG GAS Cylinder New Price

गैस सिलेंडर की कीमतों (gas cylinder price) में पिछले कई महीनों से राहत देखने को नहीं मिली है, दिसंबर महीने में भी सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया है यानी बढ़ती कीमतों से आपको राहत मिल गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पिछले माह की तरह जयपुर में 1056.50 रुपए रहेगा, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1762.50 रुपए ही रहेंगे।  घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 6 जुलाई 2022 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है। 2022 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 5 बार बदले गए और हर बार इसका दाम बढ़ाया गया। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 11 बार कटौती की गई।

GAS Cylinder Price Update

देश की राजधानी दिल्ली का बात करें तो 1 दिसंबर 2022 को यहां पर घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1053 रुपये है. इसके अलावा कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये है। जधानी दिल्ली की बात करें तो वहां कमर्शियल सिलेंडर का प्राइस में 115.50 रुपये की कटौती की गई थी. वहीं आखिरी 14 किलो गैस सिलेंडर की कीमतों में 6 जुलाई 2022 को बदलाव हुआ था. इस दिन घरेलू सिलेंडर के भाव में 50 रुपये की कटौती की गई थी।

अपने प्रश्न पूछे