Car NEWS : मारुति अल्टो नया माडल ₹49,000 दो घर ले जाओ 33Kmpl का माइलेज लुक देखो पहले

Maruti Alto New Model : मारुति की अल्टो 800 पूराने जमाने की अपने आपमे सबसे लक्जरी कारो मे से एक थी ऐसे मे बडी संख्य़ा मे इस कार को लोगो द्वारा खरीदा गया और धीरे धीरे इसमे बदलाव होते गए वही अभी भी एक बजट गाडियो मे इसकी बहुत ही ज्यादा डिमांड बनी हुई है, मात्र 3.99 लाख की गाडी को आप केवल 49,000 रुपये देकर कैसे घर ला सकते है, इस बारे मे नीचे हमने पूरी जानकारी को विस्तार से बताया है, वही कितनी EMI देनी होगी तथा गाडी मे मिलने वाले एवरेज पर भी विस्तार से नीचे बात की गई है।

WhatsApp Group Join Now
MARUTI ALTO NEW MODEL
MARUTI ALTO NEW MODEL

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Maruti Alto New Model

मारुति की अल्टो का नया माडल काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, इस गाड़ी पर इस महीने में डिस्काउंट भी मिल रहा है। वही अगर आपको CNG वाली कार चाहिए तो यह कार इस सेगमेंट मे सबसे धाकड है, इसके एवरेज किसी अन्य बाइक की तुलना मे ज्यादा बेहतर है, मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 सीएनजी भी है और इसके Alto K10 VXI S-CNG को महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के बाद फाइनैंस करा सकते हैं। Maruti Alto लो मेंटेंनेस कार (Low Maintenance Car) है, इसलिए इसकी डिमांड काफी ज्यादा है।

Maruti Alto All Model Price Details

मारुति सुजुकी ऑल्टो के बेस मॉडल को आप 3,93,058 रुपये में घर ला सकते हैं, और टॉप मॉडल की कीमत 5 लाख रुपये से ऊपर है. अगर आप मारुति ऑल्टो के बेस मॉडल को खरीदते हैं तो कुछ रुपये खर्च करके बाहर मार्केट से अन्य चीजे लगवा सकते है, और टाप माडल बनवा सकते है। आप मात्र 49,000 रुपये जमाकरके मात्र 60 महीनों की किस्त बनवा कर 11,556 रुपये हर महीने किस्त के रूप में देकर इस कार को आसानी से आज ही घर ला सकते है।

  • Maruti Suzuki Alto (On Road Price)
  • Ex-Showroom Price- 3,54,000 रुपये
  • RTO- 14,990 रुपये
  • Insurance – 20,683 रुपये
  • Other Tax (FasTag सहित)- 3,385 रुपये
  • On-Road Price (Delhi)- 3,93,058 रुपये

Maruti Alto Car Feature Details

ऑल्टो के10 सीएनजी के VXI S-CNG वेरिएंट लुक और फीचर्स में तो अच्छी है ही, साथ ही इसकी माइलेज भी 33.85 km/kg तक की है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। ऑल्टो 800 की माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Follow US Click Here
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।

हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now