भारत मे बढते सुपर बाइक्स और स्पोर्टस बाइक के ट्रेंड की बात करे तो लाखो करोडो नए युवाओ के साथ बहुत से ज्यादा उम्रदराज लोगो का भी सपना होता है, की उनके पास एक स्पोर्टस बाइक हो ऐसे मे उनके लिए R15 बहुत ही जबरदस्त बाइक मे से एक हो सकती है, अभी हाल ही मे इसका नया माडल भी जारी किया गया है जिसके बाद स्पोर्टस बाइक आने वाले त्योहारी सीजन की वजह से और भी सस्ते हो गए है, ऐसे मे उनके लिए यह बहुत ही बढिया अपडेट हो सकती है, नीचे हमने पूरी डिटेल्स के बारे मे विस्तार से बताया है।
R15 New Model
कंपनी की बाइक यामाहा आर15 (Yamaha R15) को अपने आकर्षक स्पोर्टी लुक के लिए लोग पसंद करते हैं। इस बाइक में आधुनिक तकनीक पर आधारित पॉवरफुल इंजन लगा हुआ है। इस बाइक को एक नया ‘डार्क नाइट’ कलर स्कीम दिया गया है. इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये रखी गई है. बाइक में एक 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. जो इसकी पावर के साथ साथ स्पीड के मुकाबले अन्य गाडियो से काफी ज्यादा बेहतर है।
- इंजन 18.4bhp पॉवर
- 14.2Nm का टॉर्क
- ट्रांसमिशन ड्यूटी असिस्ट
- स्लिपर क्लच
- 6-स्पीड गियरबॉक्स
- इसमें 282 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक
- 220 mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलता है।
अगले कुछ महीनों में कंपनी एमटी-03 स्पोर्ट्स नेकेड बाइक, एमटी-07 और एमटी-09 स्ट्रीट नेकेड बाइक को भी पेश करेगी।
R15 Bike Price Details
यह बाइक केवल 2 माडल मे उपलब्ध होती है, जिसमे कलर का भी काफी ज्यादा डिफरेंट आपको देखने को मिलेगा इसकी औसतम Ex शोरुम प्राइस की बता करे तो 1.6 लाख रुपये मे आपको यह आनरोड प्राइस मिल जाएगी और इस बाइक का एवरेज की बात करे तो 25 से 30 का एवरेज इसमे मिलता है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |