Maruti Company Vacancy : मारुति सुजुकी कम्पनी भर्ती 8 घण्टे काम 28 हजार सैलरी सभी राज्यो मे

सुजकी इंडिया लिमिटेड की तरफ से आईटीआई पास आउट कैंडिडेट्स के लिए फिर से यहां पे वर्कमैन की वैकेंसी जारी की जा चुकी है Maruti’s एक ऐसा ऑर्गेनाइजेशन है, जहां से आईटीआई पास आउट कैंडिडेट्स के लिए अप्रेंटिस, टेंपर्स, वर्कमैन, फ्लेक्सी वर्कमैन एंड कांट्रेक्चुअल वर्कमैन सीडब्ल्यू की वैकेंसी टाइम टाइम पर आती रहती है उसमें अलग-अलग स्टेट के कैंडिडेट्स को मौका मिलता है, अप्लाई करने के लिए नीचे हम आपको ऑफिशियल वेबसाइट बताएगे जहां से आप डायरेक्टली आवेदन कर सकते हैं और चेक आउट कर सकते हैं।

maruti suzuki new vacancy
maruti suzuki new vacancy

Maruti Company Vacancy

यहां पे वर्कमैन हायरिंग में आए और वर्कमैन हायरिंग में आईटीआई का हम लोग यहां चेक करें तो कुछ स्टेट ऐसे हैं जिनके लिए यहां पे वैकेंसीज आए हुए हैं जिसको हम आगे यहां पे देखने वाले हैं एंड आप लोग भी अगर इसमें एलिजिबल होते हैं तो फॉर्म भर दीजिएगा क्योंकि यहां पे काम करने के बाद आपको जो सैलरी मिलती है 25,000 प्लस लगभग 27 से 28,000 आपको सैलरी मिलती है।

7 महीने से लेकर 1 साल तक का आपका यहां पे कांट्रैक्ट होता है उसके बाद आपको सर्टिफिकेट देके टर्मिनेट कर दिया जाता है या अगर आप काम में अच्छे रहते हैं तो कई बार आपको आगे किसी और पोजीशन पे वहां रख लिया जाता है। जब फ्यूचर में वैकेंसी आती है तो ऑनरोल होने का भी मौका यहां पे मिलता है।

मारुति कम्पनी वैकेंसी प्रक्रिया

रिटन और इंटरव्यू पास करने के बाद तो यहां देख लेते हैं वैकेंसी अगर यहां पे वैकेंसी चेक आउट करेंगे तो आप यहां कोई भी पहले स्टेट आपको चूज करना है स्टेट चूज करने के बाद आपको आगे प्रोसीड करना है हमने यहां उत्तर प्रदेश सिलेक्ट किया और हम यहां आगे जब बढ़े तो इसमें कुछ क्राइटेरिया आपको दिख जाएगा 18 से 26 साल तक के कैंडिडेट फॉर्म भर सकते हैं।

मारुति कम्पनी वैकेंसी पात्रता

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में तो कौन-कौन से ट्रेड यहां एलिजिबल है देखिए फिटर, वेल्डर, पेंटर, जनरल इलेक्ट्रिशियन टर्नर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट टूल एंड आई मोटर मैकेनिक, व्हीकल, ट्रैक्टर मैकेनिक एंड अदर रिलेवेंट ट्रेड होता है तो अदर रिलेवेंट ट्रेड में कुछ और ट्रेड जैसे इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक या अन्य जो ट्रेड है वो भी चाहे तो अप्लाई कर सकते हैं।

18 से 26 साल एज जॉइनिंग के टाइम होनी चाहिए मतलब अप्रॉक्स आप 18 से 25 साल तक के हैं तो आप ये फॉर्म भरेंगे एनसीवीटी एससीवीटी दोनों कैंडिडेट यहां पे फॉर्म भर सकते हैं जैसे आप वहां राजस्थान या उत्तर प्रदेश कोई भी स्टेट सेलेक्ट करेंगे उसके बाद यहां आएंगे तो आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे।

Official Website : Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.