National Career Service Recruitment : 3,00,000 पदो पर जोरदार भर्ती घर बैठे भी मिलेगी नौकरी
National Career Service Recruitment 2022 : उपलब्ध संस्थान मे पदो के लिए रिक्तिया जारी की जाती है, पर अभी हाल मे कुछ साल पहले ही उपलब्ध पोर्टल और संस्थान का शुरुआत भारत सरकार द्वारा की गई थी ऐसे मे बहुत से पदो पर कोरोनाकाल के कारण भर्ती आयोजित नही की गई थी जिसके मद्देनजर अब पोर्टल और एजेंसी मे नौकरी के काफी संख्या मे खाली पडे पदो को भरने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है, उपलब्ध NCS Portal & Office मे कई पद खाली है, ऐसे मे नीचे दि गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे तथा पात्रता पूर्ण होने पर आवेदन करें।
National Career Service Recruitment
उपलब्ध समय मे NCS द्वारा काफी ज्यादा की संख्या मे उम्मीदवार नौकरी पा रहे है, ऐसे मे आप चाहे जिस किसी भी राज्य से हो आपके राज्य के लिए कुळ खाली पडे पदो की पूर्ण विवरण उपलब्ध है, उपलब्ध भर्ती मे आपको Home Based Job, Part Time Job, Full Time Job आदि विभिन्न प्रकार की नौकरिया उपलब्ध है। कृपया दी गई श्रेणी पर एक बार ध्यान दें।
- GK Trick : प्रतियोगी छात्र ध्यान दे चुटकियो मे याद करें सामान्य ज्ञान इस ट्रिक से
- E Shram Card : ई श्रम कार्ड वाले ध्यान दे मिलेंगे 1000 रूपए ऐसे मिलेगे जल्द करे बदलाव
- PM Scholarship Scheme : छात्र एवं छात्रो के लिए 36,000 रुपए की छात्रवृति 3 हजार रूपये प्रत्येक जल्द करें आवेदन
- Forest Guard Bharti : वन विभाग मे जोरदार भर्तीया 18 से 30 वर्ष वाले जल्द करें आवेदन
विभाग का नाम | नेशनल करियर सर्विस (National Career Service) |
पद का नाम | विभिन्न पद |
कुल पद | 3,00,000 पद |
नौकरी का स्थान | पुरे भारत में |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन करने की अवधि | 30 मई 2022 तक |
नौकरी का प्रकार | केंद्र सरकार नौकरी |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.ncs.gov.in |
NCS मे नौकरिया
उपलब्ध पोर्टल की मदद से आप हजारो प्रकार की नौकरियो के लिए आवेदन कर सकते है, भारत सरकार द्वारा जारी इस पोर्टल मे विभिन्नि विभिन्न प्रकार की नौकरिया उपलब्ध है, जारी रिक्रूटमेंट की पूर्ण जानकारी के साथ साथ अंतिम सेलेक्शन तक पारदर्शिता रखी जाती है, नीचे दिए गए बिन्दुओ की मदद से जाने की किस प्रकार आपको आवेदन करना होगा।
- Find a Job
- Career Information
- Jobs for Women
- Career For Disabled Applicants,
- Govt Jobs and Employments Portal
- Counsellor Services and
- Career Skill Services आदि।
National Career Service Eligibility
शैक्षिक योग्यता :- उम्मीदवार केवल भारत का नागरिक होना चाहिए साथ ही साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं तथा ग्रेजुएशन जैसी डिग्री या डिप्लोमा की योग्यता होनी आवश्यक है।
आयु सीमा :- न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 55 साल होनी चाहिए। कुछ वर्गो के लिए छूट का प्रावधान पोर्टल मे नौकरी की नाटिफिकेशन के आधार पर रखा गया है।
आवेदन शुल्क :- उपलब्ध जितनी भी नौकरीयो के लिए उम्मीदवार अगर आवेदन करता है, तो उसे किसी प्रकार को कोई भी शुल्क नही लिया जाएगा।
आवेदन फॉर्म | यहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |