All SIM New Rules : Airtel, Jio और Vi के लिए नया नियम 24 घंटे के लिए बंद रहेगी सिम कार्ड की ये सर्विस
New SIM Rules : भारत मे कई टेलिकाम कम्पनियो के लिए नया नियम जारी कर दिया गया है, ऐसे मे ज्यादातर लोगो को नए DoT Update के बारे मे ठीक ढंग से जानकारी नही है, ऐसे मे इस नए अपडेट से क्या क्या फायदा मिलेगा तथा JIO, Airtel, VI, BSNL, MTNL जैसी कम्पनियो के सिम प्रयोग करने वाले यूजर्स के लिए यह कितना कारगर रहेगा इस बारे मे नीचे हमने सभी कुछ विस्तार से बताया है।

New SIM Rules
DoT एक दूरसंचार विभाग है, जिसके द्वारा जारी किए जाने वाले सभी टेलीकाम कम्पनियो के लिए नए नए नियम जारी किए जाते है, ऐसे मे अभी हाल ही मे दूसरंचार विभाग द्वारा सभी टेलिकाम कम्पनियो के लिए नए सिम एक्टिवेट होने के 24 घण्टे तक SMS, Incoming, Outgoing सुविधा को बंद रखा जाएगा। इससे लाभ क्या है, इस बारे मे नीचे बताया गया है, उपलब्ध नियम को 15 दिनो के भीतर लागू करने का आदेश दे दिया गया है।
New SIM Rules से लाभ
नए सिम कार्ड के जारी होने से पहले सिम स्वैपिंग जैसे मामले बढ रहे थे ऐसे मे नए सिम जारी होने से पहले कस्टमर के नए सिम से ओटीटी हासिल करके सभी गुप्त जानकारी के साथ साथ बैकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओ की बढोत्तरी होती थी ऐसे मे अब कस्टमर को पूराने सिम कार्ड को जारी करने से पहले नए सिम कार्ड मे रिक्वेस्ट भेजी जाएगी जिसके बाद ही नया सिम एक्टिवेट किया जाएगा।
उपलब्ध यह नियम 15 दिन के भीतर देशभर मे सभी सिम कम्पनियो के लिए जारी कर दिया जाएगा तथा सिम स्वैपिंग, क्लोनिंग जैसे फ्रांड को कम किया जा सके ऐसे मे दूरसंचार विभाग द्वारा जल्द ही एक और बहुत बडी अपडेट सभी सिम कम्पनियो के लिए लाने वाली है, जिसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।