Optical Illusion Challenge : वर्तमान समय मे व्यक्ति दिन प्रतिदिन मोबाइल फोन और टीवी मे खुसा रहता है, ऐसे मे बडी संख्या मे नए बच्चे और अब धीरे धीरे प्रत्येक उम्र के व्यक्तियो मे आखो की समस्या आ रही है, जिसका सीधा और मुख्य कारण आखो की रोशनी और सोचने समझने की झमता का धीरे धीरे कम होते जाना है, इसकी सीधा असर आखो, दिमाग और आने वाली पिढीयो के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है, ऐसे मे मै कुछ फोटो प्रस्तुत कर रहा है, जिसमे कुछ नम्बर को खोजना है और आपको चेक करना होगा की क्या आप बेतहर तरीके के साथ जल्दी से इस कार्य को कर पाने मे सझम है या नही।

The Challenge
Optical Illusions के अन्तर्गत इस चैलेंज मे नीचे हम एक फोटो प्रस्तुत कर रहे है, जिसमे 5,3,8 के अंको के साथ एक चित्र, फोटो है, जिसमे आपको 7 सेकेण्ड के अन्दर 533 अक्षर कहा उपलब्ध है, इसको मात्र 7 सेकेण्ड के अन्दर खोजना है, और इसे किसी और को भी इस फोटो को दिखाकर मात्र 7 सेकेण्ड के चैलेन्ज को करना होगा जिससे आप खुद के और किसी दुसरे के दिमाग की गणना, बुद्दि और अन्य चीजो कितनी स्वस्थ्य है, इस बारे मे जान सकते है।
Optical Illusion Brain IQ Challenges
इस चैलेन्ज के लिए कुछ नियम व शर्ते है, जिन्हे आपको ध्यान देना है, जो इस प्रकार दी गई है।
शात रहे : इस चैलेंज को करते समय आपको गहरी सांस लेनी है, जो आपके दिमाग को साफ करने मदद करेगा, उस फोटो पर ध्यान केंद्रित करें।
स्कैन करें : फोटन मे दिए गए सभी चीजो को नीचे से ऊपर स्कैन करें तथा अपनी नजर को तेज और धैर्य बनाए रखे।
पैटर्न देखे : 533 जैसे अंक का पैटर्न और चित्र के भीतर हो सकती है, इस प्रक्रिया मे अंको को ध्यान बनाए रखे।
अभ्यास करें : जैसे ही सबसे अलग अंक के साथ बताए गए 533 दिखे उसे तुरन्त टिक करें और चेक करें की आपने यह खोजने मे 7 सेकेण्ड से कितना अधिक समय लगाया।

Optical Illusion Challenge Answer
इस तरह की फोटो को देखने के बाद नीचे दिए गए फोटो मे उत्तर उपलब्ध है, आपको अगर 533 अंक नही दिखा तो आप नीचे फोटो मे देख सकते है, इस तरह की Optical भ्रम चुनौतिया न केवल आपको मजेदार बनाती है, बल्कि आपको ध्यान केंद्रित और दिमाग की कसरत करने मे यह मददगार साबित हुई होगी।
