Petrol Diesel Price Change : पेट्रोल डीजल फरवरी से 10 रुपये सस्ता होगा बहुत बडी खुशखबरी रेट देखे

Petrol Diesel Price Change : भारत मे पेट्रोल डीजल को लेकर बहुत ही बडी खबरे जारी की गई है, कुछ समाचार एजेंसी द्वारा कुछ अपडेट को जारी किया गया है, जिसके बारे मे अब पूरे भारत मे चर्चा का माहौल बन गया है, पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा! कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपये तक कटौती की संभावना- फरवरी में Budget से पहले तेल की कीमतो के बारे मे चर्चा काफी गर्म है, आइए जानते है, कब से तेल की कीमते घटेगी और Petrol Diesel Price के बारे मे पूरी खबर को ध्यान दें।

petrol diesel February price change
petrol diesel February price change

Petrol Diesel Price Change

कई शहरो मे सस्ता हो सकता है, तेल 10 रुपये तक कम हो सकते है, तेल के दाम आइए जानते है, कब से ऐलान हो सकती है, आखिर सरकार क्यो कटौती कर रही है, क्योकी पिछले 1 साल मे क्रुड आयल के दाम 15% तक गिरावट देखने को मिली है, पर भारतीय तेल कम्पनीय ने इसके रेट मे कटौती नही की पर धीरे धीरे अबी फरवरी तक भारतीय तेल कम्पनी की एक बैठक मे निर्णय लिया जा सकता है।

कुछ कम्पनीयो को अभी क्रुड आयल तेल कम्पनी के शेयर्स और कम्पनी का काफी ज्यादा लाभ हुआ है, मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से जुडे आधिकारिक सूत्रो ने बताया कि फरवरी मे कटौती की जा सकती है। इसके पीछे पर कुछ वजह भी बताई जा रही है क्योकी फरवरी महीने मे आम बजट भी जारी किया जाता है। जिससे मँहगाई से राहत देने के लिए यह बडे कदम उठा सकती है, सरकार वही लोकसभा के चुनाव भी इसी कुछ महीने मे होने है, जिसके लिए सरकार अभी वर्तमान समय मे केंद्र मे है, जिससे मँहगाई को लेकर ऐलान किया जा सकता है, और बहुत सी चीजे सस्ती हो सकती है, इसलिए Petrol Diesel Price Change किए जा सकते है।

Read Also : जनवरी महीने में निकली 5 विभागों पर बंपर भर्ती 10वीं,12वीं पास को नौकरी

Read Also : राज्य सरकार देगी 7 लाख रुपये और पढ़ाई का खर्च भी बहुत बडा ऐलान

Petrol Diesel 10 रुपये सस्ते होगे

ये कंपनिया अभी प्रति लीटर करीब 10 रुपये की कमाई कर सकती है। वित्त वर्ष 2023-24 मे अब तक इंडियन आयल IOC, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन BPCL और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन HPCL का मुनाफा करीब 5 गुना बढा है। क्योकी अभी 10 रुपये प्रति लीटर कमाई कर रही तेल कंपनियॉ। अभी देश के ज्यादातर हिस्से मे पेट्रोल 100 रुपये और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बने हुए है।

वही पेट्रोल – डीजल के दामो को कम करने का कदम महंगाई को कम करने मे मदद कर सकता है और 2024 के आम चुनावो से पहले महत्वपूर्ण हो सकता है। इन 4 मुख्य बातो पर निर्भर करेगे Petrol Diesel New Rate के दाम सबसे पहले कच्चे तेल की कीमत, दुसरा रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कीमत, तीसरा केंद्र और राज्य सरकारो द्वारा वसूले जाने वाला टैक्स, चौथा देश मे फ्यूल की मांग।

Read Also : उत्तर प्रदेश आज के 10 जरुरी समाचार सीएम ने किया 11 लाख का ऐलान बडी खबरे

Read Also : Sumangala Yojana : इस राज्य में 25,000 रुपए का ऐलान तुरन्त उठाए इस योजना का लाभ

पेट्रोल डीजल पर टैक्स का गणित

आपको पता होगा की 1 लीटर तेल के आखिरी बिक्री तक सरकार के कई सारे हिस्से होते है, जिसमे बेस पेट्रोल के बारे मे बात करें तो इसका बेस प्राइस 57.07 रुपये पडता है, वही भाडा 0.20 रुपये, एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपये, डीलर कमीशन 3.84 रुपये, वैट 15.71 रुपये जिसके बात ही 96.72 रुपये प्रति लीटर तेल पडता है। यही क्रम थोडा कम डीजल पर लागू होता जिसमे कुछ रुपये व पैसो का अन्तर होता है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here