Petrol Diesel CAR BAN : देशभर मे पेट्रोल डीजल की गाडियो पर बैन पेट्रोलियम मंत्री का ऐलान तुरन्त ध्यान दें गाडी वाले

BIG NEWS : देशभर मे पेट्रोल डीजल के रेट को लेकर तरह तरह के अपडेट समय समय पर जारी किए जाते रहते है, पर किसी कारणवश इनके रेट मे कमी नही की जाती है, बल्कि कुछ कुछ दिनो मे यह बढता जाता है, आने वाली भविष्य मे तेल की किल्लत बढने के साथ साथ रेट मे बढोत्तरी हो सकती है, वही दुसरी तरफ नितिन गडकरी जी द्वारा बहुत बडा ऐलान किया जा चुका है, जिसके बाद कई राज्यो मे हलचल मच गई है, क्योकी गडकरी जी ने पेट्रोल डीजल की गाडी को बैन करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। जाने कब तक पेट्रोल डीजल की गाडी को बैन किया जा सकता है।

PETROL DIESEL CAR BANNED
PETROL DIESEL CAR BANNED

पेट्रोल डीजल की गाडी बैन

गडकरी जी ने कहा 1 लाख बसे, हवा चलने वाली बस, पानी मे चलने वाले जहाज जल्द ही देश मे आने वाले है, ऐसे मे तेल को लेकर बहुत ही बडा ऐलान भी किया की आने वाले समय मे हम तेल की कीमत 15 रुपये प्रति लीटर के रेट मे मिलेगा तेल।

गडकरी जी ने कहा की देश की स्थिति को सुधारना है, तो भारत मे इथेनाल बनाना चाहिए, जो शुगर के जूस, मलाई के सीरे से नही, मक्का, चावल, बाम्बु, पराली से भी अब इथेनाल बनाया जा सकता है।

अगस्त मे लान्च होगी बायोइथेनाल युक्त कार क्योकी गडकरी जी ने बताया की अगस्त महीने से लान्चिंग शुरु होगी जो भारत मे एसी कार बनाने वाली कम्पनी टोयोटा का पहला बायोग इथेनाल युक्त इंजन शुरु होगा। इस कार मे प्रयोग होने वाला फ्यूल बायो इथेनाल होगा जो पूर्णतय: किसानो द्वारा तैयार किया गया है।

हाइड्रोजन और एथेनाल युक्त गाडिया

वही दुसरी तरफ यह भी ऐलान किया जा चुका है, आने वाली समय मे हाइड्रोजन युक्त कारे भी चलेगी और उत्तर प्रदेश पहला राज्य बनने का वादा किया है, हाइड्रोजन कार के इस्तेमाल और बनाने में। आने वाले समय मे फ्यूल निर्यात वाला देश बनने वाला है।

इस वर्ष से बैन लगाया जा सकता है

मंत्री जी ने बताया कचडे, गंदे पानी, मिथेन, बाम्बु, राइस की बुसी से बनेगा हाइड्रोजन, और इथेनाल बनेगा जिसमे ज्यादातर किसान की भूमिका सबसे अहम होगी। भारत मे 2027 तक बैन हो सकती है, सभी गाडिया ऐसा सुझाव पेट्रोलियम मंत्रालय को अहम सुझाव दिया गया है। भारत आगामी 2070 के शुद्ध शून्य लक्ष्य को प्राप्त करने के अपने लक्ष्य पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1 करोड़ यूनिट प्रतिवर्ष का आंकड़ा पार कर लेगी।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे