Bank New Rules : एटीएम वालो को बडा झटका किसी भी बैंक का ATM है, तो पढले वर्ना पछताओगे

ATM का उपयोग करने वाले लोगो की संख्या मे दिन प्रतिदिन बढोत्तरी होती जा रही है, पर बहुत से ग्राहको एटीएम के कई नए नियमो के बारे मे ठीक ढंग से नही पता होता है, तो उनके लिए यह बहुत ही बडी खबर हो सकती है, क्योकी ज्यादातर लोगो को इस बारे मे ठीक ढंग से नही पता है, तो उनके लिए यह बडी खबर हो सकती है, आप चाहे जिस किसी भी बैंक का एटीएम उपयोग कर रहे हो सभी यूजर्स के लिए बैंको द्वारा ATM के अलग अलग नियमो को लागू कर दिया गया है, कुछ बैंको मे नए नियमो को लागू हो चुका है, इसलिए आप सभी उपलब्ध समाचार को ध्यान से पढना है।

ATM USER BAD NEWS
ATM USER BAD NEWS

ATM वालो के लिए ताजा खबर

अभी हाल ही मे पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ साथ अन्य बैंको के ग्राहको लिए यह बडी खबर हो सकती है, क्योकी बैंक के खाते मे पैसे नही है, और आप उसने से पैसे निकालते है, और आपका ट्रांजेक्शन खाली जाता है, तो बैंक आपसे इसके अब चार्ज काटेगी। यह चार्ज 10 रुपये के साथ साथ जीएसटी भी जुडा होगा जो आपके खाते से पैसे काटे जाएगे।  Bank Credit Card : सभी बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड भी अब खुब जारी किए जाते रहे है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो के पास क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध है, तो उनके लिए अभी हाल ही मे बडा झटका लगा है, अब विदेशी ट्रांजेक्शन करते है, तो आपको 20% का टैक्स देना होगा। इसमे पढाई तथा मेडिकल के चार्ज मे किसी भी प्रकार के टैक्स नही लगेगा।

ATM ट्रांजेक्शन पर नियम लागू

SBI Bank : भारतीय स्टेट बैंक मे 3 ट्रांजेक्शन के बाद प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये तथा GST  जोडकर लिया जाएगा।

HDFC Bank : उपलब्ध बैंक मे आपको 5 बार पैसे फ्री मे निकालने की सुविधा मिलती है, ऐसे मे 5 बार से ज्यादा निकासी करने पर 20 रुपये तथा 18 रुपये जीएसटी जोडकर पैसे लिए जाएगे।

PNB Bank : उपलब्ध बैंक मे 3 ट्रांजेक्शन फ्री है, जिसके बाद 20 रुपये का अतिरिक्त चार्ज तथा गैर मेट्रो सिटी मे 5 ट्रांजेक्शन फ्री रहेगे इसके बाद वाले ट्रांजेक्शन मे चार्ज कटेगा।

एक्सिस बैंक:- Axis Bank के ATM से हर महीने में 5 फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन मुफ्त मिलते हैं मैट्रो शहरों में फाइनेंशियल औऱ नॉन फाइनेंशियल पर 3 लेनदेन मुफ्त हैं।

ICICI:- आईसीआईसीआई एटीएम से एक महीने में 5 ट्रांजैक्शन फ्री मिलते हैं।

Follow करें  Click Here