Petrol Diesel Price Today : पूरे देश मे नया पेट्रोल डीजल का रेट लागू जाने क्या हुआ नया तेल का रेट

Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल के भाव मे बदलाव सुबह 6 बजे पूरे भारत मे किया जाता है, जिसके कारण बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नही होती है, ज्यादातर लोगो को प्रतिदिन के घटते और बढते भाव के बारे मे नही पता होता है, इसलिए आज के लेख मे नीचे हमने कई राज्यो के पेट्रोल डीजल के नए रेट लिस्ट को बताया है, जिसे आपको ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है।

petrol diesel rate

Petrol Diesel Price Today

पेट्रोल डीजल के नए भाव को सरकार और पेट्रोलियम विभाग की बैठक के निर्णय के बाद ही बढाया और घटाया जाता है। एक महीने से नहीं घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें- आज दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में किस रेट पर मिलेंगे तेल मेलेगे इसके लिए रेट लिस्ट जारी की गई है, आपको बता दे की सरकार द्वारा  21 मई को पेट्रोल और डीजल पर वसूले जाने वाली एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती का ऐलान किया था. 22 मई के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Petrol Diesel Price List

शहरपेट्रोल के दाम रुपये प्रति लीटरडीजल के दाम रुपये प्रति लीटर
दिल्ली96.7289.62
मुंबई111.3597.28
कोलकाता106.0392.76
चेन्नई102.6394.24
बेंगलुरू101.9487.89
हैदराबाद109.6697.82
पटना107.2494.04
भोपाल108.6593.90
जयपुर109.4694.61
लखनऊ96.5789.76
तिरुवनंतपुरम107.8796.67
अपने प्रश्न पूछे