PM New Scheme : प्रधानमंत्री देगे परिवार के एक सदस्य को 15,000 रुपये महीना ऐसे मिलेगा आपको हर महीने
PM New Scheme : प्रधानमंत्री मोदी जी समय समय पर बहुत सी क्रांतिकारी योजनाओ को जारी करते रहते है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो द्वारा इस नई योजना के बारे मे जानने के इतनी ज्यादा लोगो को बहुत ही बडी योजना से लाभ मिलने वाला है, सरकार इस योजना में 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और योजनार्थियों को टूलकिट और स्टाइपेंड भी प्रदान किए जाएंगे। तथा इस योजना से कुछ लोगो को प्रतिमाह भत्ता देना का वादा किया है, PM New Scheme Yojna के अन्तर्गत इस योजना से लोगो के बीच काफी ज्यादा खुशी की खबर है इसिलए इसे ध्यान दें।

PM New Scheme
प्रदेश के पीएम का जन्मदिन पर ही इस योजना को शुरु किया गया है, इसी मौके पर सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना का तोहफा देने जा रही है। इस योजना में सरकार द्वारा 13000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। इस योजना के लाभार्थी को एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस योजना से कारीगरो और कामगार व्यक्तियो को बढावा देने का मुख्य उद्देश्य है, यह कारीगरों तक प्रोडक्ट्स और सर्विस को सही से पहुंचाने में मदद करेगी। इस योजना के लाभार्थी को 15,000 रुपये का टूलकिट मिलिगा। इसके अलावा लाभार्थि को स्किल ट्रेनिंग के साथ 500 रुपये प्रति दिन के स्टाइपेंड भी मिलेगा।
PM Vishwakarma Yojna
इस योजना के अन्तर्गत इन लोगो को बहुत बडा फायदा मिलेगा जिसने पास यह योग्यता होगी।
- लोहार,
- ताला बनाने वाले,
- कारपेंटर,
- नाव बनाने वाले,
- अस्त्र बनाने वाले,
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता,
- पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले,
- नाई,
- मालाकार,
- धोभी,
- दर्जा,
- मछली का जाल बनाने वाले सुनार,
- कुम्हार,
- मूर्तिकार,
- मोची,
- राज मिस्त्री,
- डलिया,
- चटाई और झाड़ू बनाने वाले लोगों को मिलेगा।
PM New Scheme से कितना लाभ मिलेगा
इस योजना के अन्तर्गत ऊपरोक्त जितने कार्य करने वाले लोग रहेगे उनमे परिवार के केवल एक सदस्य को इस योजना से लाभ मिलेगा सरकार द्वारा 3 लाख रुपये का लोन भी इन कामगारो को दिया जाएगा तथा सरकार द्वारा प्रतिमाह 15,000 रुपये के साथ सर्टिफिकेट और आईडी भी मिलेगी जिसका इस्तेमाल अपना कार्य और कुशलता को बढाने तथा विश्वभर मे अपनी चीजो को बेचने मे मदद मिलेगी।
उपलब्ध इस योजना के अन्तर्गत जो भी लोन दिया जाएगा वह 5% की ब्याज के आधार पर दिया जाएगा और यह लोन 2 किस्तो मे मिलेगा कोलेटरल फ्री क्रेडिट सपोर्ट, डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इन्सेंटिंव और मार्केटिंग सपोर्ट के माध्यम से मान्यता दी जाएगी।