Railway Group D Exam : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे साल्वर गैंग के बडे बडे कारनामे आपको रोज अखबारो और समाचार पत्रो मे देखने को मिल रहे होगे ऐसे मे बडी संख्या मे बोर्ड और STF के सामने परीक्षा मे कई तरह के कारनामे देखने को मिल रहे है, ऐसे मे अभी हाल ही मे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा मे फ्रांड से भर्ती का एक नया मामला देखने को मिल रहा है, जिसके पूरे प्रक्रम को हमने बताया है, इसलिए ऐसे फ्रांड से बचने के लिए इसे ध्यान देना अत्यन्त जरुरी है।
Railway Group D Exam Solver Gang
रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा का आयोजन कई महीनो से हो रहा है, ऐसे मे ज्यादातर मामले परीक्षा केंद्रे मे किसी दुसरे के स्थान पर बैठकर परीक्षा देने वाले मामले सबसे ज्यादा होते है, पर ज्यादातर मामले मे परीक्षा सेंटर से लेकर अन्य बहुत से ट्रिक का प्रयोग कर पेपर पास कराया जाता है। जिसमे परीक्षा पास कराने के लिए 5 लाख रुपये या इससे कम ज्यादा की डील होती है।
Railway Group D Solving Gang
रेलवे ग्रुप डी की साल्विंग गैंग मे काफी पढे लिखे शिक्षित अध्यापक होते है, जो बहुत ही आसानी से प्रश्नो के उत्तर को हल कर लेते है, ऐसे मे ज्यादातर केस मे परीक्षार्थी के स्थान पर साल्वर बैठाए जाते है, पर STF द्वारा इन सभी पर पैनी नजर रखी जाती है, साल्वर गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज जैसे कई स्थानो से इनका जाल होता है, जिसमे हजारो छात्र फस जाते है। ऐसे मे किसी भी प्रकार के ऐसे फ्राड से बचे कोई भी गैंग या आपके आस पास इस प्रकार की गतिविधिया करता है, तो तुरन्त पुलिस को सुचित करें।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |