Railway Good NEWS : रेलवे अब बहुत से बडे बडे बदलाव के साथ साथ रेलवे मे यात्रा करने वालो के लिए बडी खुशखबरी समय समय पर देती रहती है, ऐसे मे अगर आप भी रेलवे से यात्रा कर रहे है, या यात्रा करने वाले है, तो आपको इस बडी खुशखबरी को ध्यान देना चाहिए क्योकी मोदी सरकार द्वारा रेल मंत्री द्वारा इसपर बहुत ही बढिया खबर जारी की है। वंदे भारत सहित कुछ राज्यो मे कई अलग अलग ट्रैन को जारी कर दिया गया है, और कूछ रूटो मे ट्रेनो की बढोत्तरी भी गई है।रेलयात्रियो को सौग़ात, छठ दिवाली में पहुँचेंगे घर, तीन राज्यो के लिए 9 वन्दे भारत ट्रेनों का तोहफ़ा।
Railway Good NEWS
रेलवे मे यात्रा करने वाले लोगो के लिए अभी हाल ही मे मंत्रालय ने उच्च गति वाली ट्रेनों में से तीन को मध्य रेलवे नेटवर्क पर पेश किया जा सकता है। ट्रेन एक्सप्रेस ट्रेन होगी। जिसका लाभ यात्रियों को काफी मिलेगा। इस ट्रेन की शुरुआत इस महीने के आखिर में यानि कि 28 अक्टूबर को हो रही है। ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल कोटद्वार के बीच में चलेगी। इस ट्रेन को हर रोज चलाया जाएगा। इस हिसाब से ये एक दैनिक ट्रेन होगी।
देश के लिए और भी कई नई वंदे भारत एक्सप्रेस को भी लान्च किया गया है। नई ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ झारखंड के टाटानगर को उत्तर प्रदेश के धार्मिक नगर वाराणसी से जोड़ेगी। यह ट्रेन मेरठ, मुजफ्फरनगर, देववंद, टपरी, रूड़की, नजीबाबाद होते हुए कोटद्वार तक जाएगी. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद से दिल्ली तक की सीधी ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिल जाएगी।
रेलवे वालो के लिए यह नए नियम
रेलवे मंत्रालय द्वारा अभी हाल ही मे नया नियम भी लागू किया गया है, की प्रत्येक व्यक्ति के लिए रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच किसी भी व्यक्ति का टिकट नही चेक किया जाएगा इस बीच कोई भी टीटीई आपके टिकट नही चेक कर सकता है।
रेलवे मंत्रालय द्वारा प्राप्त जारी निर्देशो के अनुसार आपके टिकट मे 49 पैसे अधिक लिए जाएगे जिसके लिए सरकार 10 लाख रुपये का इंशोयरेंस रेलवे आपके लिए कर देगी जो दुर्घटना व अन्य खटना होने पर आपको दिया जाएगा। ऊपरोक्त दोनो खबरो से किसी भी प्रकार का कोई लाभ हो रहा है, तो आप इस लेख को किसी और को जरुर शेयर कर सकते है, तथा हमारे ग्रुप से जुड सकते है।