RPF Constable Big Bharti : रेलवे कांस्टेबल के 15,000 पदो पर जोरदार भर्ती दौड लगा लेते हो तो फार्म जरुर भरदे

RPF Constable New Vacancy 2022 : रेलवे सुरक्षा बल मे निकली बंपर भर्ती सभी बेरोजगारो के लिए बडी खुशखबरी है। तमाम युवाओ तलाश कर रहे सरकारी नौकरी की, तो ऐसे मे सरकार द्वारा इसका नॉटिफिकेशन जारी कर दिया है। तो ऐसे मे जितने भी इच्छुक उम्मीदवार है  जो इस भर्ती के योग्य है वो भी इसका आवेदन कर सकते है, तो चलिए आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे की इस भर्ती मे क्या योग्यता माँगी है इसकी सैलरी कितनी है। फिजिकल क्या-क्या होता है। इसकी संपूर्ण जानकारी हमने नीचे विस्तार से दिया है आप नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

RPF POLICE BHARTI

RPF Big BHARTI

रेलवे मे निकली बंपर भर्ती जिससे हमारे देश के जितने भी बेरोजगार अभ्यार्थी है उनके लिए बडी खुशखबरी निकल कर सामने आई है सभी उम्मीदवारो के लिए बहुत अच्छा सुनहरा मौका है रेलवे मे काम करने का आजकल तो सभी का सपना होता है। कि हम एक सरकारी नौकरी मे काम करे, तो ऐसे मे हम आपको बता दे की यह भर्ती आपके लिए किसी सपने से कम नही है तो आप आवेदन करना न भूले क्योकि यह मौका बार-बार नही आता है। इस भर्ती मे क्या योग्यता होगी अगर आप 12वी पास है तो आराम से आवेदन कर सकते है। रेलवे सुरक्षा बल मे सरकार की तरफ से लगभग 15 हजार पदो पर भर्ती होगी। जिससे लगभग 15 हजार उम्मीदवारो का सपना पूरा होगा।

RPF Bharti Details

और हम बता दे कि इस रेलवे सुरक्षा बल मे जो पेपर होता है वह 100 प्रश्न का होता है, जिसमे आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा। और हम बात करे उम्मीदवार की आयु की तो 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक होनी चाहिए। और उम्मीदवार को 12वी पास होना चाहिए। और हम बात करे हाईट की तो जनरल की हाईट 165 सेमी होनी चाहिए। और एसीएसटी वालो की हाईट की बात करे तो 162 सेमी होनी चाहिए।और इसमे जो दौड होती है। वह 1600 मीटर की होती। जिसमे आपको 5.45 मिनट मे पूरा करना होता है। अगर सैलरी की बात करे तो 35 हजार से लेकर 40 हजार तक मिलता है।

अपने प्रश्न पूछे