RRB Group D Result 2022 – बुरी खबर ग्रुप डी रिजल्ट वालो को करारा झटका बदल गया नियम सभी छात्र परेशान

RRB Group D Result 2022 Bad News : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 जिसे एक लेकर (RRB) रेलवे बोर्ड द्वारा एक नयी नोटिस कुछ ही दिनों पहले जारी की गयी थी. और अगर नोटिस की बात करें तो इसमें रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती के रिजल्ट को लेकर कुछ ख़ास तरह के बदलाव करने की बात कही थी. ये बदलाव पिछली ग्रुप डी भर्ती 2018 के परिणामों से अलग होगी. तो क्या है ये नए बदलाव, और क्या नया होने वाला है रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 के रिजल्ट में, इसकी पूरी जानकारी आपको हमारे इस पोस्ट में दी गयी है. अगर आप भी 17 अगस्त से शुरू हुई इस परीक्षा में शामिल हुए हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें.।

RRB GROUP D BAD NEWS
RRB GROUP D BAD NEWS

Railway Group D Result 2022

जारी की गयी नोटिस के माध्यम से रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि इस बार की भर्ती परीक्षा के परिणाम में मेरिट निकालने के लिए परसेंटाइल स्कोर का इस्तेमाल किया जायेगा. यानि की रिजल्ट की नॉर्मलाइजेशन पद्धति में परसेंटाइल किया जायेगा. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC) ने ग्रुप डी के नोटीफिकेसन के पैरा 15.1 ने संशोधन कर नॉर्मलाइजेशन सिस्टम में यह बदलाव किया है. नोटिस में ये भी कहा गया है कि अभ्यर्थी इस परसेंटाइल स्कोर को परसेंट स्कोर के समान न मानें.

RRB Group D Latest News

परसेंटाइल स्कोर उन सभी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पे होता है जो उस शिफ्ट के एग्जाम में शामिल हुए होते हैं, जिसके अंतर्गत परीक्षार्थियों की प्रत्येक शिफ्ट ने ओरोत किये गए अंकों को 100 से 0 के पैमाने में बदल दिया जाता है.

जहाँ परसेंटेज का मतलब होता है कि हर सब्जेक्ट में 100 में से कितने अंक आये है, जबकि परसेंटाइल का मतलब होता है कि कितने उम्मीदवारों के मार्क्स आपसे कम या बराबर आये हैं या आपको कितने छात्रों से ज्यादा नंबर मिला है.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.