Sahara India Refund News : सहारा वालो के लिए बडी खुशखबरी इस दिन से मिलेगा पैसा

Sahara India Refund New Update – सहारा चिटफंड में निवेश करने वाले निवेशको के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। काफी लंम्बे समय से लोगों का पैसा सहारा चिटफंड में अटका हुआ है। सहार निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई को अपने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जमा किया था। कि अपने पैसे को धीरे – धीरे इकट्टठा करके अपने किसी कार्य में लगाने के लिए जमा किया था। परंतु सहारा कंम्पनी ने लोगों को और उनके विश्वास के साथ बहुत धोखा किया है। परंतु अब वह समय आ गया है सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से सहारा निवेशकों को उनके पैसे लौटाए जाएंगें। इससे सम्बन्धि क पूरी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम विस्तार से पढें।

sahara paisa refund
sahara paisa refund

Sahara Refund News

आपको बता दें कि सहारा चिटफंड कंम्पनी में देश के करोड़ों निवेशको ने अपने पैसो का निवेश किया था। लोगों ने अपने पैसे जिस भी स्कीम के तहत जमा किया था और पैसो का निवेश करने के पश्चात जब कम्पनी को निवेशकों पैसा देने का समय आया तो केवल सहारा कम्पनी ने 138 करोड़ रूपये ही निवेशकों को लौटाए गए। परंतु धीरे – धीरे जब समय बीतता गया और निवेशकों द्वारा निवेश किए गए स्कीम की मच्योरिटी पूरी होने लगी तो निवेशको कम्पनी पैसे नहीं लौटा रही है। यही नही कम्पनी में दिए गए डक्यूमेंट भी सही नहीं मिल रहे थे। सहारा कम्पनी ने धीरे – धीरे करोड़ो निवेशको का करोड़ो रूपये जमा करके मनी लॉन्ड्रिग करने लगी। जिसके बाद लोगों में हलचल मचनी शुरू हो गई। और फिर सहारा कम्पनी को कोर्ट में घसीटा गया है।

SAHARA Company Refund Special News

जिसके बाद कम्पनी के कई सारी गैस कानूनी और लोगों के साथ धोखा – धड़ी का मामला देखने को मिला। जिससे के बाद कोर्ट द्वारा सहारा कम्पनी का एकाउन्ट फ्रीज कर दिया गया। और कम्पनी प्रोपॉर्टी जब्त कर लिया गया। अभी हालही में सहारा कम्पनी की के निवेशकों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अच्छी खबर सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद सरकार ने सहारा की चार सहकारी कम्पनियों के 10 करोड़ निवेशको के पैसे नौ महीनों के भीतर लौटाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि 5,000 करोड़ रुपये की राशि को सहारा-सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय पंजीयक को स्थानांतरित किया जाए। सेबी के पास जमा कराए गए 24,000 करोड़ रुपये में से 5,000 करोड़ रुपये केंद्रीय पंजीयक को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.