SBI Bank : एसबीआई बैंक मे खाता है, तो ध्यान दें बहुत बडा झटका RBI का फैसला तुरन्त जाने

SBI बैंक मे अगर आपका भी खाता है, तो यह खबर आपके लिए प्रमुख खबर हो सकती है, क्योकी बैंक मे कल बहुत बडा अपडेट और नए बदलाव किए है, जिसमे FD & लोन लेने वाले के साथ साथ खाताधारको को भी बहुत बडा झटका लगा है, ऐसे मे जारी RBI ने अभी हाल ही मे बैठक की थी जिसके बाद इस सरकारी बैंको को ग्राहको के लिए फिर समस्या खडी हो गई है। नीचे हमने बैंक की विस्तृत जानकारी को प्रस्तुत किया गया है, ऐसे मे अगर आप भी इसी बैंक के खाताधारक है, तो आपको जारी पूरी खबर को ध्यान से पढना आवश्यक है।

SBI BIG BAD NEWS ATTENTION
SBI BIG BAD NEWS ATTENTION

SBI बैंक मे खाता है, तो बडा झटका

आज से इस बैंक मे पहले सो जिन्होने लोन लिया है, या जो लेने वाले है, उनके लिए बहुत बुरी खबर हो सकती है, क्योकी बैकं ने अभी हाल ही मे बैठक के बाद मार्जिनल कॉस्ट आधारित ब्याज दर यानि MCLR में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है। जिसके बाद लोन वालो को अब और ज्यादा EMI देना होगा। बैंको द्वारा इन प्रकार की बढोत्तरी के बाद आम नागरिको की जेब थोडी ढीली होती जा रही है। एक साल के लिये MCLR बढ़कर 8.55 प्रतिशत हो गयी है। जारी आकडो के अनुसार अबकी अगर EMI हजार रुपये प्रति महीने की थी तो 15 जुलाई के बाद से आपकी ईएमआई 1050 रुपये या थोडा कम लगभग मे हो सकती है।

SBI Loan EMI Interest

भारतीय स्टेट बैंक कई प्रकार के लोन नागरिको के लिए देता है, अधिकतर लोग इस बैंक से इसलिए लोन लेना पसंद करते है, क्योकी इसके ब्याज थोडे कम होते है, और सरकारी बैंक द्वारा कुछ अन्य छूट और सुविधाए भी मिल जाती है। नीचे हमने जारी होने वाली कुछ लोन और उनके ब्याज के बारे मे श्रेणियो मे प्रस्तुत किया है, जिसे आपको ध्यान देना आवश्यक है।

एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन11.00%-14.00% प्रति वर्ष
एसबीआई एक्सप्रेस एलीट योजना11.00%-11.75% प्रति वर्ष
एसबीआई एक्सप्रेस फ्लेक्सी योजना11.25%-14.25% प्रति वर्ष
एसबीआई एक्सप्रेस लाइट स्कीम12.00%-15.00% प्रति वर्ष
एसबीआई क्विक पर्सनल लोन11.25%-14.25% प्रति वर्ष
एसबीआई पेंशन लोन11.15% प्रति वर्ष से शुरू
एक्सप्रेस क्रेडिट इंस्टा टॉप-अप लोन12.10% प्रति वर्ष

SBI Loan कैसे पाए

इस बैंक से लोन लेना थोडा कठिन और थोडा सरल भी है, क्योकी ज्यादातर बैंक मैनेजर थोडे रुढी किस्म के होते है, वे आपसे आपके प्रश्न का ठीक ढंग से जवाब नही देते है, जिसकी वजह से आपको थोडी परेशानिया हो सकती है, पर बैंक द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपका एक इसी बैंक मे खाता होना चाहिए जिसके बाद अगर आफ ITR भरते है, या Salary खाता है, या लेनदेन आपका ठीक है, तो आपके Civil Score को चेक करने के बाद आपको लोन दिया जा सकता है, इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक के किसी कर्मचारी या बैंक मैनेजर से इस बारे मे बात करनी चाहिए।

अपने प्रश्न पूछे