Sentence Details In Hindi वाक्य सम्बन्धित पूरी जानकरी हिन्दी में (English Grammar)

आज के Post मे हम आपको Sentence के बारे मे विस्तार से जानकारी देगे English Grammar की शुरुआत Use of Sentence, How To Use Of Sentences, Sentence Kya Hai और Sentence Kise Kahte Hai से सम्बन्धित बहुत से ऐसे टापिक है, जिसे आपने अपनी शुरुआती कक्षा मे जरुर सुना होगा आज का सम्पूर्ण लेख इसी टापिक पर है, तो उपलब्ध जानकारी को ध्यान पूर्वक पढे।sentence details in hindi

Sentence Ki Jankari hindi Me

अगर आप English Grammar मे वाक्य अर्थात (Sentence) के बारे मे नही जानते है, तो आपका ग्रामर अधुरा है, आपको बता दे की जो कुछ भी हम बोलते है, या लिखते है, चाहे वो कोई शब्द हो तो उन सब शब्दो को मिलाकर हम जो भी कुछ बोलते या लिखते है, उसे ही Sentence कहा जाता है, नीचे Example मे देखे –

  • मै घर जाता हुँ।
  • तुम एक कहानी पढती हो।
  • धन्यवाद/शुक्रिया।

आब आपको इतना तो जरुर पता ही चल गया होगा की वाक्य शब्दो से मिलकर बना है।

Generally, we use words in groups, ” A group of words,which makes a complete sense, is called Sentence”.

Kinds of Sentence वाक्य कितने प्रकार के होते है

इस टापिक मे हम यह बताएगे की कितने प्रकार के वाक्य बनाए जा सकते है, क्योकी English Grammar के इस Sentence Topic से ही सम्पूर्ण ग्रामर की शुरुआत होता है, पर उपलब्ध Sentence भी कई Parts मे बट जाता है, नीचे देख सकते है, की वाक्य के किनते प्रकार होते है।

  1. Assertive sentence
  2. Interrogative sentence
  3. Imperative sentence
  4. Operative sentence
  5. Exclamatory sentence

Pattern of sentence वाक्यो के प्रकार

🎯 Pattern of sentence In Hindi

👉 कर्ता + कर्म + क्रिया
👉 subject + object + verb
👉झंकार + खाना + खा रहा हैं।

🎯 Pattern of sentence in English

👉 कर्ता + क्रिया + कर्म
👉 Subject + verb + object
👉 jhankar + is eating + the food.

🎯 Subject – The subject answers the question who ?
हिन्दी के वाक्य में क्रिया के साथ ” कौन या किसने ” का उत्तर बताने वाले शब्द कर्ता कहलाता है।

🎯 Verb – verb tells something about subject.
कार्य का करना या होना क्रिया कहलाता है।

🎯 Object – The object answers the question what or whom ?
हिन्दी के वाक्य में क्रिया के साथ क्या या किसने का उत्तर बताने वाले शब्द कर्म कहलाते है।

Part of the sentence

Each sentence has a Subject to speak about and say of predicate something about that subject. So every sentence has two parts.
🎯 Subject- A person and thing about which something is said is known as subject.
वाक्या का वह भाग जिसमें किसी व्यक्ति या वस्तु की जानकारी हो, कर्ता कहलाता है।
🎯 Predicate – something which is said about the subject is called predicate .
वाक्या का वह भाग जो कर्ता के बारे में कुछ कहे. विधेय कहलाता है।

Example –

👉 Jhankar + is eating the food
👉 (Subject ) (predicate )
🎯 Generally sentences are of five types.

  1. Assertive sentence
  2. Interrogative sentence
  3. Imperative sentence
  4. Operative sentence
  5. Exclamatory sentence

#1 Assertive sentence ( निश्चयात्मक वाक्य )

A sentence that makes a statement of declaration is called Assertive sentence.
वे वाक्य जिसमें साधारण रूप कोई बात या कथन कहा जाए. उन्हें साधारण या निश्चयात्मक वाक्य कहते है।

Assertive sentence are of two types-

🎯 (a) Affirmative sentence (सकारात्मक वाक्य ) – A sentence which states something which shows affirmation is called affirmative sentence.
वे वाक्य जिनमें स्वीकार योग्य कथन कहा गया हो, सकारात्मक वाक्य कहलाते है।

Example

👉झंकार एक होशियार लड़का है।
Jhankar is an intelligent boy.

🎯 (b) Negative sentence (नकारात्मक वाक्य ) – A sentence which, states something which shows denial is called negative sentence.
वे वाक्य जिसमें नकारात्मक शब्दों का प्रयोग होता है. नकारात्मक वाक्य कहलाते है।

Example

👉सुनील एक होशियार लड़का नहीं है।
Sunil is not an intelligent boy.

#2 Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य )

A sentence which asks question of enquites about simething is called interrogative sentence.
वे वाक्य जो प्रश्न पूछे या किसी के बारे में खोज करें , प्रश्ननवाचक वाक्य कहलाते है।

Interrogative sentences are of two types.

👉 सहायक क्रिया से प्रारम्भ होने वाले वाक्यों का उत्तर हो या ना हो आता है।
Example
👉 क्या सुनील एक ईमानदार लड़का है?
is sunil an honest boy ?
👉 क्या राम पढ रहा होगा?
will Ram be reading?
🎯 (b) Sentence starting with” Question word”

प्रश्नवाचक शब्दों से प्रारम्भ होने वाले वाक्यों में किसी तथ्य की पूर्ण खोज की जाती है।

Example

👉 तुम्हारा प्रधानाध्यापक कौन है ?
who is your headmaster ?
👉 तुम्हारा नाम क्या है?
what is your name ?

#3 Imperative sentence (आज्ञासूचक वाक्य )

A sentence which shows order, advice, suggestion, prohibition and request is called imperative sentence.
वाक्य जिसमें आज्ञा, सलाह, सुझाव प्रार्थना आदि हो, आज्ञासूचक वाक्य कहलाते है।

Example

👉 यहाँ आइयें।
👉 come here ( order )
👉 कृपया दरवाजा बन्द कीजिये । (request )
👉 धू्म्रपान मत कीजिये। (prohibition )

#4 Optative sentence (कामनासूचक वाक्य )

A sentence which shows a wish, a blessing or a prayer is known as optative sentence
ऐसे वाक्य में इच्छा, प्रार्थना या शुभकामना आदि दर्शातें हो, कामनासूचक वाक्य कहलाते है। अंग्रेजी में ऐसे वाक्य wish/may से प्रारम्भ होते है।
👉 आपकी यात्रा सुखद हो।
👉 wish you happy journey. (Blessing )
👉 आपका भाग्योंदय हों। ( Blessing )
👉 wish him best of luck .
👉 भगवान आपको लम्बी आयु दें।
👉 may you live long ! ( wish )
👉 भगवान आपकी मदद करें।
👉 may God help you ! ( prayer )
🎯 May से प्रारम्भ होने वाले कामनासूचक वाक्यों ( optative sentence ) के अन्त में विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) लगाते हैं।

#5 Exclamatory sentence ( विस्मयादिबोधक वाक्य )

A sentence which shows mettal passion, thoughts, sudden feelings of mind is known as exclamatory sentence.
वाक्य जो अचानक आये हुए विचारों या मानसिक भावनाओं को प्रकट करें.
विस्मयादिबोधक वाक्य कहलाते है। विस्मयादिबोधक वाक्यों (Exclamatory sentence ) के अन्त में विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) लगाते है।

Example

👉 वाह-वाह ! हमारी टीम ने मैच जीत लिया है।
👉 Hrrrah! our team has wont the match.
👉 औह ! अनिल यहाँ है।
👉 oh! anil is here
👉 औफ! उडीसा में कई लोग मरें।
👉 Alas ! many people died in Orrisa.

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.