Social Media New Rules : सोशल मिडिया चलाने वाले सावधान Facebook, Insta, YouTube का नया कानून
सोशल मिडिया पर जारी किए गए नए नियमो को मार्च से लागू कर दिया जाएगा ऐसे भारत सरकार Facebook, YouTube, Instagram Other Social Media पर इन नए नियमो को लागू करने की तैयारी मे काफी दिनो से इंतजार मे थी भारत मे सोशल मिडिया पर कडे कानून लाने पर सरकार की पूरी तैयारी कर ली है, जिसमे फेक न्यूज, शिकायत व अन्य बहुत सी समस्याओ को तुरन्त हल व कानून को ठीक ढंग से लागू करने पर ध्यान दे रही है।
Social Media New Rules
सोशल मिडिया पर कडे नियमो को लागू करने के लिए सरकार द्वारा केंद्र सरकार ने तीन शिकायत अपीलीय समितियां (GAC) बनाने का ऐलान किया है, जो कि 1 मार्च 2023 से काम करना शुरू कर देंगी। इन समितियों पर जिम्मेदारी होगी कि वो यूजर्स की शिकायतों को 30 दिनों में निपटाएं। शिकायतों का परिणाम और निस्तारण भी ऑनलाइन किया जा सकता है। प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी। उपयोगकर्ता अपनी शिकायत पर की गई कार्रवाई को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं। और इस कडे कानून मे जेल, जुर्माना व अन्य बहुत से बडे बडे नियमो को लागू कर दिया जाएगा।
Social Media Biggest Change
भारत सरकार के हस्तक्षेप पर कितना सोशल मीडिया कॉन्टेंट ब्लॉक किया गया या हटाया गया, तरह जनवरी और जून 2022 के बीच भारत सरकार ने फेसबुक से डाटा को लेकर 55,497 अनुरोध किए जिसमें से 51,602 अनुरोध क़ानूनी प्रक्रिया से जुड़े थे और 3,895 आपातकालीन अनुरोध थे। इसी तरह भारत सरकार ने 2018 और 2020 के बीच 16,283 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें से साल 2020 में 9,849 वेबसाइटों पर लगा प्रतिबंध शामिल था।
Follow करें | Click Here |