स्पोर्ट्स बाइक्स का क्रेज इस वक्त सबसे ज्यादा बच्चो के साथ साथ युवाओ मे क्रेज का विषय बनता जा रहा है, वर्तमान समय मे तेल की कीमतो मे इजाफा होता जा रहा है पर अब आज के युवा कम माइलेज वाली स्पोर्टस बाइक पसंद करते है, इसके पीछे का प्रमुख कारण बढती लोकप्रियता और नार्मल बाइक के मुकाबले काफी आकर्षक दिखने मे लगने वाली बाइक्स का चलन सबसे ज्यादा है, तो इसी को देखते हुए हम बताएगे आपको की किस प्रकार आप बडी आसानी से Yamaha R15 बाइक बहुत ही कम कीमत पर पा सकते है। नीचे विस्तार से पूरी जानकारी को ध्यान दें।
कम रेट मे स्पोर्टस बाइक
यमाहा स्पोर्टस बाइक के मुकाबले मे सबसे लोकप्रिय बाइक बनाने वाली कम्पनियो मे से एक है, जिसकी बाइक लोग ज्यादातर स्पोर्टस और पापुलर्टी के कारण पसंद करता है, एक्सशोरूम कीमत 1,62,400 रुपये है। जो ऑन रोड 1,86,813 रुपये पर पहुँच जाती है। आप इन्हे बहुत ही कम दामो भी खरीद सकते है, और अपने नजदीक से इसे पा भी सकते है आइए जानते है, कैसे आपको कम रेट मे स्पोर्टस बाइक मिलेगी।
कम रेट मे यहॉ मिलेगी बाइक
आपको अगर नई गाडी नही चाहिए तो सबसे पहले आप OLX, Facebook Marketplace मे सर्च करना होगा जिसमे आपको अपने नजदीक की बिकने वाली R15 माडल की गाडियो की लिस्ट आ जाएगी जिसके बाद बिना किसी झंझट के आप बेचने वालो को डायरेक्ट मैसेज कर सकते है।
पर सबसे ज्यादा अच्छी कंडीशन पर बाइक आपको फेसबुक मार्केटप्लेस से ज्यादा मिल सकती है, और दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड गाडियो की संख्या बहुत ही ज्यादा है, जो अच्छी कंडीशन मे आपको मिल सकती है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |