Interesting GK Questions : ऐसा कौन सा जीव है जो जिन्दगी भर बिना पानी पिए जीता है?

इंसान हो या जानवर दोनो की जीवन चक्र की प्रक्रिया एक समान ही होती है, दोनो खाना खाते है, पानी पीते है, बच्चे देते है, चलते है, घुमते है और भी बहुत से कार्य प्रक्रिया इंसान जैसी ही होती है, बस जानवर का दैनिक चक्र उनके अनुसार रहता है जैसे पक्षी है, तो केवल खाने की तलाश करना सुबह से शाम तक फिर शाम तक घोषले मे फिर आ जाना उसी प्रकार खरगोश जानवर भी खाने के लिए बाहर निकलना फिर बिल मे घुस जाना आज ऐसी ही अनोखे प्रश्न को मैने सोचा पूछ ही लेता हुँ की आखिरकार किन लोगो को इस प्रश्नो के उत्तर पता है।

INTRESTING GK QUESTION
INTRESTING GK QUESTION

Interesting GK Questions

प्रश्न –ऐसा कौनसा जीव है जो जिन्दगी भर बिना पानी पिए जीता है?

इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है। 

 रोचक फैक्ट : नर मधुमक्खी मादा मधुमक्खी संबंध बनाने की प्रक्रिया के दौरान अपने जीवन का बलिदान कर देती है। पर सभी के साथ ऐसा नही होता है, यह केवल तब होता है, जब रानी मधुमक्खी के साथ यह प्रक्रिया हो रही हो। परिणामस्वरूप नर मधुमक्खी का लिंग मादा के अंदर विस्फोटक रूप से फट जाता है, जिससे अंततः दोनों की मौत हो जाती है। इसके बाद शुक्राणु के जमा होने के बाद 1500 अंडे आ जाते है, जिसके बाद बडी संख्या मे मधुमक्खीयो का जन्म होता है।

Important GK Questions and Answer 2023

किस देश को “उगते सूरज की भूमि” के रूप में जाना जाता है?
उत्तर: जापान

विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है ?
उत्तर: एशिया

प्रश्न- किस शहर ने हाल ही में अपनी सड़कों पर ‘ई स्कूटर’ चलाने पर प्रतिबंध लगाया है ?
उत्तर-
 पेरिस।

ऐसा कौनसा जीव है जो जिन्दगी भर बिना पानी पिए जीता है?

उत्तर : अमेरिका का कंगारू रैट

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.