भारत का नया पेमेंट सिस्टम, युद्ध हो या आपदा आए, नहीं रुकेगा ट्रांजैक्शन Gpay, UPI, PAYTM वाले ध्यान दें

भारत के लिए टेक्नोलाजी मे विस्तार बहुत तेजी से किया जा रहा है, इसी को देखते हुई अभी हाल ही मे एक नया बदलाव देशभर मे जल्द आने वाला जो आनलाइन पेमेंट मे बहुत बडी क्रान्ति हो सकती है, अगर आप GPay, PhonePay, Bhimupi, PAYTM के माध्यम से किसी को पैसे भेजते या पाते है, तो उनके लिए यह बहुत ही बडी खबर हो सकती है दी जाने वाली जानकारी को सभी को ध्यान देना आवश्यक है। ताजा आकडो के अनुसार भारत मे 2026-27 तक डिजिटल लेनदेन का आंकड़ा हर दिन 100 करोड़ तक जा सकता है. इसी को देखते हुए अब आनलाइन पेमेंट का नया अवतार भारत मे पेश किया जाएगा जो एक महान क्रान्ति हो सकती है आइए जानते है इस नए पेमेंट सिस्टम के बारे मे।

NEW UPI SYSTEM START SOON
NEW UPI SYSTEM START SOON

डिजिटल पेमेंट सिस्टम

RBI ने देखा की वर्तमान समय मे लोग आनलाइन पेमेंट मोबाइल एप के माध्यम से करते है, और यह तब काम करता है, जब आपके पास ठीक नेटवर्क और ठीक ठाक इनंटरनेट की स्पीड हो तभी अधिकतर मामलो मे नेटवर्क बिना पेमेंट नही हो पाता है, जिससे लेनदेन मे काफी बडी संमस्या आ जाती है इसी को देखते हुए RBI एक ऐसे पोर्टल पर काम कर रहा है, जिसके लॉन्च होने के बाद आंधी, तूफ़ान, आपदा या युद्ध की स्थिति में भी आसानी से भुगतान करने का काम करते रहेगा. इस सिस्टम का नाम है लाइट वेट पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम।

कैसे काम करेगा नया पेमेंट सिस्टम

उपलब्ध सिस्टम बहुत ही हल्का और लाइटवेट के साथ सुपर फास्ट रहेगा। आरबीआई ने अपने नए सिस्टम के बारे में कहा है कि ये बिलकुल वैसे ही काम करेगा जैसे युद्ध के समय बनकर करते हैं. ये सिस्टम अभी के ऑनलाइन भुगतान सिस्टम RTGS , UPI और NEFT से अलग होगा.  LPSS मौजूदा डिजिटल पेमेंट सिस्टम से काफी अलग है.  बैंको मे सर्वर डाउन, लेनदेन मे रुकावट, बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल फोन की मदद से पेमेंट किया जा सकेगा वैसे इसे कब से जारी किया जाएगा इस बारे मे अभी कोई खबरे नही है, पर सरकार इस मामले मे बहुत ही तेजी से काम कर रही है, यह भारत मे एक महान क्रान्ति ला सकता है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.