भारत मे फार्च्यूनर गाडी का रुतबा आज भी कम नही हो रहा है, क्योकी इस कार ने इतनी ज्यादा पापुलर्टी बढा दी है, जिसके दिवाने पूरे भारत के लोग है, क्योकी जबसे इसे नेता नगरी वाले लोगो की पहली पसंद बन चुकी है, तभी से इसकी पापुलर्टी काफी ज्यादा तेजी से बढी भी है, और कम्पनी द्वारा समय समय पर अपने इस वेरियंट मे नए बदलाव लाती रहती है जिससे आज भी नई नवेली माडल दिखती है, लेकिन आप इसमे मात्र 12 लाख रुपये मे बडी आसानी से अपने घर ला सकते है, आइए जानते है, कैसे और विस्तार से।
Toyota Fortuner मे आने वाले फीचर्स
इस गाडी मे अब वर्तमान मे कई प्रकार के वेरियंट अपलब्ध है, मार्केट मे जिसमे सबकी अपने बजट को लेकर अलग अलग तरह की पसंद है, इसलिए इस गाडी मे 4 बाई 2 वाले वेरियंट की बात करें तो यह डीजल इंजन के साथ आती है, इस कार मे 4 सिलेण्डर वाला बहुत ही तगडा इंजन है, जो किसी अन्य कारो की तुलना मे काफी ज्यादा पावरफुल है। इस कार की एवरेज की बात करें तो 8 KMPL का माइलेज मिलता है, वही 7 सीटर होने के साथ साथ धाकड और लग्जरी मे भी टाप है।
इसमे मिलने वाले अलग से फीचर्स की बात करें तो 7 एयरबैग्स के साथ साथ, एंटी लाक ब्रेकिंग सिस्टम, सेट्र्ल लाकिंग, थेफ्ट डिवाइस, हिल एसिस्ट, चाइल्ड सीट माउंट भी शामिल है। पर हम बात करेगे की कैसे आपको यह 12 लाख मे मिल जाएगी।
Toyota Fortuner खरीदे मात्र 12 लाख मे
इस कार को हर कोई अफोर्ड नही कर सकता है, क्योकी इस कार का ओवर रेट होने के साथ साथ एवरेज भी बहुत कम है, इसलिए इस कार के लिए प्रत्येक व्यक्ति की महीने की सैलरी 2 से 4 लाख होनी आवश्यक है, इसलिए इस कार को अधिकतर लोग खरीद तो लेते है, पर किसी कारणवश बहुत ही कम रेट मे बेच भी देते है, क्योकी वर्तमान समय मे कार की कीतम 38.21 लाख रुपये से लेकर 46 लाख रुपये तक है।
आपको OLX, Facebook Marketplace, Quicker पर भी देख सकते है, वही अब Carwale, Cardekho के साथ साथ बैंक द्वारा भी खिची हुई गाडी को निलामी के माध्यम से आप बहुत ही सस्ते मे खरीद सकते है, इसलिए खरीदने से पहले एक बार इन सब चीजो मे भी चेक करले की कहा सस्ती मिल रही है।