UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबरे चुनाव, मौसम, सजा, फ्रांड, बीमा सहित 20 बडी खबरे

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें और आज के यूपी के सभी मुख्य समाचार पर नजर डालते हैं देखिए पहली बड़ी खबर एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेस्ट यूपी से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे इससे पहले साल 2014 में उन्होंने कहा था छोटी-छोटी बातों में दंगे हो जाते हैं 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने मैं हूं चौकीदार का नारा दिया और अब देखना यह बड़ा ही दिलचस्प होगा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कौन से नारे से शुरुआत करते हैं आज मेरठ का दौरा करेंगे।

up news 31 march
up news 31 march

UP NEWS

15 साल बाद रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी बार मंच साझा करने जा रहे हैं और कल 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हाथरस में दौरा करेंगे यहां भी रूट डाइवर्ट रहेगा।

मंत्री संजीव बालियान के काफिले की गाड़ियों पर जमकर पथराव हुआ 10 कार्यकर्ता घायल हो गए बीजेपी ने इसे साजिश बताया मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री के साथ यह बड़ा हादसा हुआ और वहीं दोस्तों इस बार के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के भाजपा के घोषणा पत्र में भी यूपी के पांच नेता अहम भूमिका निभाएंगे अलीगढ़ विश्वविद्यालय के पूर्व विष तारिक मंसूर भी इसमें शामिल होंगे क्योंकि भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र की समिति घोषित हो चुकी है।

गंगा नदी पर 83 करोड़ का पुल टूटा घटिया सामग्री प्रयोग की शिकायतें मिली थी आखिरकार वही हुआ जिसका डर था अखिलेश यादव ने पूछा कि कितना चंदा दिया बुलंद शहर और अमरोहा को जोड़ने के लिए क्षेत्र के माजरा माली की मड़ैया में गंगा नदी पर यह 83 करोड़ से निर्माणाधीन पुल के बीम अचानक से नीचे गिर गए और एक बीम पिलर पर रखा हुआ ही टूट गया।

यूपी के 18 साइबर क्राइम थानों में सजा का पहला मामला सामने आया एक नाइजीरियन व्यक्ति को अलीगढ़ में 7 साल की केद की सजा सुनाई गई क्यों तो उसने एक बड़ी ठगी की देखिए आरोप के साथ उसने saadi.com पर एक व्यक्ति से दोस्ती की और फिर महंगा गिफ्ट भेजने का झांसा देकर कस्टम व आयकर चार्ज आदि के नाम पर कई बार में 48,000 तक की ठगी की।

उत्तर प्रदेश 10 बडी खबर

और एक साइबर ठगी का मामला देखिए दोस्तों आगरा में हुआ मैसेज ना आया ना कोई लिंक आया किसी को कोई ओटीपी भी नहीं बताया फिर भी एक मेडिकल स्टोर के संचालक के खाते से ₹2 लाख पार हो गए देखिए किन-किन तरह के आजकल साइबर फ्रॉड होने लगे हैं।

बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों को लगाम लगाने के लिए केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार ने भी एक बड़ा निर्णय लिया है जिसमें दो फैसले लिए गए देखिए एक तो अब नहीं कर पाएंगे कॉल फॉरवर्ड 15 अप्रैल से कॉल फॉरवर्डिंग की सर्विस परमानेंटली बंद हो जाएगी कॉल फॉरवर्ड करने की जो अभी सुविधा मिलती है मोबाइल पर वह 15 अप्रैल से बंद होने जा रही है।

30 अप्रैल से मुंबई और दिल्ली के लिए एक-एक और फ्लाइट शुरू होने जा रही है एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक शेड्यूल भी जारी कर दिया अगले महीने 30 तारीख से ये शुरू हो जाएगी।

ब यूपीआई से भी भुगतान कर आप ट्रेन का टिकट ले सकेंगे बरेली जंक्शन पर भी 1 अप्रैल से यह नई सुविधा मिलेगी रेलवे की तरफ से डिजिटल पेमेंट की।

उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट छात्र-छात्राओं से जुड़ी खबर है यूपी बोर्ड की 99 लाख कॉपियां जांची गई प्रयागराज समेत 50 जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कंप्लीट हो चुका है, और जल्द ही यूपी के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा लेटेस्ट अपडेट आएगा तो सबसे पहले मैं आपको बता दूंगा।

मौसम समाचार पर बड़ी खबर आ रही है बारिश और ओलावृष्टि से बदला पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम कई जगहों पर बिजली के तार खंबे टूट गए फसलों को भी भारी नुकसान हुआ अभी भी यूपी के 46 जिलों में आधी बारिश का अलर्ट है सहारनपुर में सुबह बरसात हुई शाम को आगरा अलीगढ़ में ओले भी गिरे चांसे में एक पुल भी बह गया।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

उत्तर प्रदेश के किन-किन 46 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है मौसम विभाग ने बांदा चित्रकूट को साबी प्रयागराज फतेहपुर समेत इन जिलों के लोग भाग सावधान रहे सतर्क रहे और प्रशासन ने देखिए किसानों के साथ क्या जोल जाल किया बारिश से किसानों की फसलें गिर गई इसके बावजूद अलीगढ़ में प्रशासन का दावा कि किसानों को फसलों से नुकसान नहीं हुआ जबकि अभी बीती 29 मार्च की रात को ही ओलावृष्टि हुई जिसमें काफी नुकसान हुआ किसानों के फसलों को।

उत्तर प्रदेश में अब स्टाफ नर्स को नहीं मिलेगा अतिरिक्त मानदेय एनएचएम ने दो वर्षों के लिए यह कार्यक्रम रोक दिया और अब अलग से परामर्श कार्यक्रम का घूमने जाते हो ना तो बस एक कॉल पर आपको पर्यटन पुलिस मिल जाएगी फोन पर सहायता उपलब्ध होगी श्रद्धालुओं के लिए ये नई सुविधा शुरू की गई है।

मथुरा के प्रमुख मंदिरों के बाहर रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर पर्यटन थाने के नंबर अंकित होंगे और पर्यटन थाना प्रभारी और थाना कार्यालय को सीयूजी नंबर भी दिया गया ये नंबर भी आप स्क्रीन पर देख सकते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताई खुशी बोले जननायक कपूरी ठाकुर को भारत रत्न देना गौरवपूर्ण क्षण है दरअसल हमारे देश में चार बड़ी शख्सियतों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया नरसिंहा राव समेत और चारों को यह मरणो प्रांत सम्मान मिला लाल कृष्ण आडवाणी जी को आज 31 मार्च को भारत रत्न दिया जाएगा बाकी तीन को उनके परिजनों को देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुरमू ने भारत रत्न अवार्ड सम्मानित किया।ॉ

उत्तर प्रदेश प्रमुख समाचार

बनारस के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लाभ देने के लिए सरकार की एक शानदार पहल है अब बनारस में सभी सरकारी अस्पतालों में अगले महीने से ईसीजी जांच बिल्कुल फ्री होगी ईसीजी जो कि एक हृदय गति को मापने की जांच है हार्ट अटैक वगैरह के दौरान हार्ट बीट चेक की जाती है तो यह जांच अब बनारस वाराणसी के सभी सरकारी हॉस्पिटलों में बिल्कुल फ्री हो गया है।

छह भक्तों को करंट का झटका लगा यलो को मंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद डिस्चार्ज गया गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई लखनऊ में ब्यूटी पार्लर एंड स्पा सेंटर में भी आग लगने की घटना सामने आई लाखों का सामान जलकर राख हो गया दमकल कर्मियों की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

10 दिन तक लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वाहनों को किया जाएगा डाइवर्ट पांच दिन हवाई पट्टी की सफाई होगी लड़ाकू ईमान भी उतरें यहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ये वाहनों का डाइवर्ट देखने को मिलेगा।

राजू पाल हत्याकांड मामले में छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई 2005 में प्रयागराज में यह घटना हुई थी आपको पता होगा पश्चिम से बसपा विधायक रहे राजू पाल की दिन दहाड़े गोली मारकर जान ले ली गई थी तो 19 साल चले इस मुकदमे के बाद अब दोषियों को सजा मिली है छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई कोर्ट ने।

कोरोना से 20 साल बूढ़ा हुआ इंसानों का दिमाग आईक्यू लेवल भी घटा इसके लिए आप नियमित ब्रेन एक्सरसाइज करते रहे ताजे फल खाएं फास्ट फूड की बजाय लाइफ स्टाइल बदलने से सुधार होगा।

बीमा पॉलिसी को लेकर भी 1 अप्रैल से एक नया नियम लागू होने जा रहा नई बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल से सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में ही जारी होगी यानी पॉलिसी का जो डॉक्यूमेंट बंड होता है वो आपको इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट के रूप में ही मिलेगा 1 अप्रैल से।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे