UP BIG NEWS : उत्तर प्रदेश मे अभी अभी योगी ने बडा खतरनाक ऐलान कर दिया जिसका डर वही हुआ
उत्तर प्रदेश मे प्रतिदिन की ताजा अपडेट के साथ आज अभी अभी यूपी से बडी खबर निकलकर आ रही है, जैसा की आप जानते है, बकरीद नजदीक है, और कावड यात्रा के लिए योगी ने सख्त तेवर मे बडे ऐलान किए है, जिसे प्रदेश के सभी नागरिको को ध्यान देना अति आवश्यक है, क्योकी अगर आपने सरकार द्वारा जारी किए गए इन ऐलान को फालो नही किया तो परेशानी मे पड सकते है आप इसलिए नीचे दि जाने वाली सम्पूर्ण जानकारी और समाचार को ध्यान दें और हो सके तो जो नही जानते है, उन्हे इस खबर को दिए गए WhatsApp शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।

उत्तर प्रदेश बडी खबर
योगी ने कहा वर्तमान मे 1.5 महीने का सफर काफी ज्यादा संवेदनशील होगा क्योकी बकरीद आने वाली है, और 14 जुलाई से लेकर लगभग श्रवण पूर्णिमा तक 12 अगस्त तक जिसमे बीच मे रक्षाबंधन भी पडेगा जहा प्रत्येक सोमवार को जहा सबसे ज्यादा भीड भाड होगी वहा 31 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक अयोध्या का सावन मेला भी है, तथा 2 अगस्त को नागपंचमी भी है, ऐसे मे योगी ने धर्म गुरुओ के साथ चर्चा की है, जिसमे किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए इसके लिए थाना स्तर पर पूरी चर्चा होगी की किस प्रकार के साथ और कैसे सरलतम रुप से त्योहार मनाने पर जोर दिया जाएगा।
वही हिन्दुसंगठन द्वारा ऐलान किया गया है, की अगर बकरीद पर रोड पर नमाज की जाएगी तो हिन्दूवादी नेता बी रोड पर हनुमान चलीसा का पाठ करेगे ऐसे मे योगी सरकार ने सभी धर्मो के लिए नए नियम निर्देशो को लागू कर दिया गया है।
- धार्मिक यात्राओं/जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए।
- जानवरो की बली के बाद उनके अवशेषो के गड्डे मे दबाना होगा।
- सार्वजनिक और रोड पर जानवरो की बली नही दे सकते है।
- शरारती तत्व व सम्प्रदाय फैलाने वालो लोगो पर नजर रहेगी।
- प्रदेश घनी और अधिक आबादी वाले स्थान पर पुलिस बिना वर्दी के उपलब्ध रहेगी।
- हर दिन सायंकाल पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे. पीआरवी 112 एक्टिव रहे।
कावड यात्रा पर सख्त निर्देश
श्रद्धालुओ के लिए कावड यात्रा पर योगी का बडा सख्त ऐलान किया जा चुका है, जिसमे बडे आदेशो पालन करना होगा सरकारी कर्मचारीयो को भी बहुत अधिक काम दे दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए।
- कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि का खरीद-बिक्री न हो।
- कांवड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह हेल्थ पोस्ट स्थापित किए जाएं।
- कुछ कुछ दूरी पर स्वास्थ्य विभाग की गाडिया उपलब्ध रहेगी।
- हजारो की संख्या मे पुलिस बल तैनात रहेगे।
- यात्रा के दौरान अधिक भीड होने पर रुट डायवर्जन किया जा सकता है।
- धार्मिक यात्राओं/जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए।
- डीजे, गीत-संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो।
- गाने एवं संगीत केवल धार्मिक गाने बजने चाहिए अन्यथा बडी कार्यवाही की जाएगी।