UP News : योगी का होली पर प्रदेश के लिए बडा ऐलान बहुत बडी खुशखबरी सभी लोग ध्यान दें
UP News : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को होली के पर्व पर बहुत बडा ऐलान किया है, ऐसे मे यह किसी तोहफे से कम नही होगी जिसके के लिए ज्यादातर लोगो को इसकी आस प्रत्येक वर्ष प्रत्येक सरकार से की जाती रही है, ऐसे मे योगी अदित्यनाथ ने इस बारे मे ठीक ढंग से विचार करके No Power Cut in UP से सम्बन्धित ऐलान किया है, जिसके मौके पर लोगो द्वारा तारीफ की जा रही है, आइए जानते है, No Power Cut in UP के साथ साथ और क्या प्रदेश के लिए ऐलान किया जा चुका है इसके बारे मे की चर्चा का विषय क्यो बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश समाचार
दरअसल, होली के मौके पर सात से नौ मार्च तक प्रदेश में बिजली की कटौती (No Power Cut in UP) नहीं होगी, प्रदेशवासियों को खास तोहफा (Holi Gift) दिया है. सरकार ने ऐलान किया है कि त्योहार पर 36 घंटे तक एक मिनट की भी बिजली कटौती नहीं होनी होगी। अगर किसी क्षेत्र में बिजली कटौती होती है तो इसकी शिकायत भी कॉरपोरेशन के पोर्टल और टोल फ्री नंबर पर की जा सकती है। वहीं, परिवहन निगम 2065 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा. 07 और 08 मार्च को होली को देखते हुए इस साल भी अतिरिक्त बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
- Biggest Bad News : देश के सभी लोग ध्यान दें भारत मे खतरनाक वायरस का कहर फिर शुरु
- Petrol Diesel New Rate : पेट्रोल डीजल का नया रेट फिर लगा बडा झटका इतने रुपये की बढे दाम
- PM Kisan Happy News : किसानो को अब 12 हजार रुपये वार्षिक मिलेगा बहुत बडी खुशखबरी
यूपी लेटेस्ट न्यूज
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी ने बताया कि त्योहारों पर संभावित भीड़ को देखते हुए कर्मचारियों को छुट्टी नहीं दी जाएगी, ठीक उसी प्रकार बिजली विभाग मे भी ज्यादातर कर्मचारियो को छुट्टी नही मिलेगी जिसके चलते जिक्रा किया गया है, केवल आपात स्थिति मे ही छुट्टी स्विकार की जानी है। सरकार द्वारा त्योहार के इस सराहनीय कार्य को ज्यादातर प्रदेश के लोग काफी ज्यादा चर्चा करने से नही थक रहे है, ऐसे मे आपकी इस बारे मे राय क्या है, हमे जरुर बताए।