UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर सीएम योगी का ऐलान शिक्षक भर्ती, पुलिस भर्ती, किसान योजना, बिजली अपडेट

UP NEWS : उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो एवं आज के सभी ऐलानो व बडी खबरो पर आज एक बार हम फिर से नजर डालते है, योगी सरकार ने कर दिया 5 सबसे बडे ऐलान, उत्तर प्रदेश से जुडी आज के सभी बडी खबरो योजनाओ एवं बिजली योजना किसान योजना एवं महिलाओ की योजना से संबंधित सभी बडी खबरो को जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार रोज एक ना एक बडा ऐलान करती रहती है। विस्तार से जानने के लिए नीचे अवश्य पढे।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरूआत आज शाम 7 बजे लखनऊ से मोतीझील पहुंचेगी आजादी की यात्रा, 30 अगस्त तक होंगे आयोजन. यूपी मे 11 अगस्त को ट्रैक्टर तिरंगा मार्च भाकिया की चेतावनी पुलिस ने रोका तो लखनऊ की तरफ होगा ट्रैक्टर का मुंह। UPCL का जियो करेगा लाइव प्रसारण लीग के सभी मैच ग्रीनपार्क दूधिया रोशनी खेले जाएंगे,30 अगस्त से शुरू हो सकती है लीग। जीतने वाली टीम को 5 करोड रूपए खिलाडियो को मिलेंगे 20 लाख रूपए तक।
अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा, और चित्रकूट के लिए रोडवेज के बेडे मे 250 नई इलेक्ट्रिक बसे चलेगी जिससे आने जाने वाले लोगो को आसान होगा। उत्तर प्रदेश बिजली बिल नही दे रहे 13.20 फीसदी उपभोक्ताओ बिजली बिल जमा ही नही कर रहे है, बडा सवाल विभाग ने क्यो नही की कार्रवाई. योगी सरकार ने सभी अधिकारियो को दिए निर्देश।
केन्द्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर मे शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता 28 केंद्रीय विद्यालयो के 228 बच्चो ने किया प्रतिभाग, कई प्रतियोगिता हुई आयोजित। बुलंदशहर के प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर मे ड्रेस कोड लागू लडकियो के कपडो पर लगाई गई रोक, मंदिरो मे चेतावनी के पोस्टर भी लगाए गए।
उत्तर प्रदेश मौसम समाचार– यूपी मे 15 अगस्त तक बारिश के आसार, इन जिलो मे मौसम का दिखेगा असर बलरामपुर,बस्ती,गोडा, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज,संतकबीरनगर, मे भारी बारिश की संभावना है। 15 अगस्त तक झमाझम बारिश की संभावना यूपी के लगभग 18 जिलो मे मौसम विभाग का अलर्ट जारी सावधान रहे बिजली भी गिरने की चेतावनी।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

सीमा हैदर की लव स्टोरी पर बनेगी मूवी, फिल्म का नाम कराची टू नोएडा होगा। नोएडा मे सीमा के रोल के लिए शुरू हुए ऑडिशन, आलोक मौर्या बोले- मेरे पास ज्योति के खिलाफ ठोस सबूत प्रयागराज मे जांच कमेटी के सामने पेश हुए 20 दिन मे साक्ष्य पेश करने का मिला समय, अधिकारियो ने कहा की अगर आपके पास सबूत है तो पेश करो।
12 अगस्त की रात आसमान से दिखेगा अनोखा नजारा एक साथ दिखेंगे ढेरो टूटते हुए तारे, धरती पर गिरेगी उल्काएं शाम से ही ये शुरू हो जाएंगे। बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट बनवाने मे नया नियम लागू 1 साल बाद सर्टिफिकेट बनवाने पर अब क्षेत्र के एसीएम लगाएंगे रिपोर्ट, थानावार बांटी गई व्यवस्था।
जालौन मे 8.16 लाख बच्चे खाएंगे एल्बेडाजोल की गोली 10 अगस्त को मनेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, 1से 19 साल के बच्चो को दी जाएगी गोली। बिना पंजीयन नही चल पाएंगे क्लीनिक व अस्पताल 5 संचालको को अधीक्षक व एसडीएम ने थमाई नोटिस, अधीक्षक बोले- लगातार जारी रहेगी छापेमारी। उत्तर प्रदेश बेसिक टीचर ट्रांसफर 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षको के लिए खुशखबरी, कार्य मुक्त करने का आदेश।
यूपी पुलिस भर्ती के अन्तर्गत पुलिस कांस्टेबल और दरोगा के कई पदो पर भर्तिया फिर से जारी की जा सकती है, प्रदेश सरकार ने इसके लिए अभी हाल ही मे एक निर्देश सरकार को दिए है, जिसके पास होने के पश्चात भर्ती का प्रस्ताव जारी किया जा सकता है, जिसमे बडे पैमाने पर पुलिस विभाग मे भर्तिया आयोजित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश मे शिक्षक भर्ती के लिए नए आयोग के गठन के बाद 1 लाख से ज्यादा पद के खाली होने का व्यौरा सौपा जा चुका है, ऐसे मे इसी साल के अन्त तक भर्ती के लिए नाटिफिकेशन जारी किया जा सकता है, इस प्रक्रिया मे शिक्षा विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.