Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबरे फ्री टिकट, राशन कार्ड, एयरपोर्ट, शिक्षक भर्ती, राम मंदिर

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें और आज के यूपी के सभी मुख्य समाचार पर नजर डालते हैं देखिए एक तो आज अगर आप प्रदेश में कहीं घूमने जाते हो आगरा ताजमहल वगैरह तो फ्री में एंट्री मिलेगी आज 18 तारीख को क्योंकि आज के दिन को विश्व धरोहर दिवस के रूप में मनाते हैं और इसीलिए एएसआई की तरफ से आदेश जारी किए गए सभी स्मारकों पर कार्यक्रम भी आयोजित होंगे और इस मौके पर आप कहीं घूमने जाते हो ताजमहल वगैरह तो आपको टिकट नहीं कटाना पड़ेगा बिल्कुल फ्री में घूम पाएंगे।

UP NEWS 18 APRIL TODAY UPDATE
UP NEWS 18 APRIL TODAY UPDATE

UP NEWS

दिल्ली में घूमने वालों के लिए भी खुशखबरी है लाल किला कुतुब मीनार समेत अन्य धरोहरों पर आप फ्री में विजिट कर पाएंगे। खबर देखिए योगी सरकार की तरफ से शानदार फैसला लिया गया राशन की दुकानों में अब 46 सामान और मिलेंगे उचित दर विक्रेताओं को खाद्य विभाग की तरफ से अनुमति मिल चुकी है, घरेलू उपयोग का सामान भी इसमें शामिल है, और इन 46 सामानों के लिस्ट भी आप देख सकते हैं। साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, चाय, पेन, कॉफी, दूध, वगैरह जो डेली लाइफ में काम में आने वाले आइटम है 5 किलो तक का एलपीजी सिलेंडर भी आपको राशन की दुकानों पर मिल जाएगा।

इलाहाबाद नहीं बल्कि अब होगा प्रयागराज संग्रहालय राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने नाम बदलने की प्रक्रिया को पूरी करने का निर्देश दिया है प्रयागराज के चंद्रशेखर पार्क में स्थित इलाहाबाद संग्रहालय को अब प्रयागराज संग्रहालय यानी प्रयागराज म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा और अभी एक दिन पहले आपको बता होगा हाई कोर्ट का भी नाम बदलने की याचिका लगाई गई इलाहाबाद हाई कोर्ट का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट करने को लेकर भी यूपी हाई कोर्ट में ही अपील दायर हुई है देखते हैं इस पर भी अभी आगे क्या फैसला आता है।

कानपुर में अब नहीं रखे जाएंगे बाल बंदी कानपुर की जेलों से सभी बाल बंदियों को इटावा जेलो में शिफ्ट कर दिया है राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह के बंद होने के चलते यह फैसला लिया गया चलिए अगली बड़ी खबर देखिए इलेक्शन पर अपडेट आर पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार रुक चुका है आज रवाना होगी पोलिंग पार्टियां आठ सीटों पर 19 अप्रैल को कल मतदान होंगे यूपी में और एक दिन पहले से ही चुनाव प्रचार थम चुका है जिन-जिन भी जिलों में चुनाव होंगे उन जिलों में दो दिन तक शराब की दुकानें भी बंद रहेगी 18 और 19 तारीख को मतदान संपन्न होने तक शराब की दुकानों को भी बंद रखा जाएगा।

बड़ी खबर आ रही है 7582 शिक्षक भर्ती मामले पर हाई कोर्ट ने कहा 13 साल बाद काउंसलिंग कराने का नहीं दे सकते हैं आदेश एकल पीठ का आदेश भी रद्द हुआ यूपी में जो यह प्रशिक्षु भर्ती का मामला है आपको पता होगा इस पर अब राज्य सरकार व बोर्ड की अपीले मंजूर याचिकाएं खारिज हुई 1291 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी रद्द कराने का आदेश जारी हुआ और भी डिटेल आप देख सकते हैं।

21 अप्रैल से बदल जाएगा लखनऊ एयरपोर्ट का यह नियम घरेलू उड़ानों पर इसका असर पड़ेगा दरअसल लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर 21 अप्रैल से घरेलू फ्लाइट नए टर्मिनल से उड़ान भरेगी और अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल को तोड़ा जाएगा बताया जा रहा है कि सालाना करीब 80 लाख यात्री इस टर्मिनल से यात्रा करेंगे T3 की शुरुआत हो जाएगी 21 तारीख से ही चलिए।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबरे

यूपी में अब नहीं चलेगी बाबू गिरी सरकारी टीचरों के लिए योगी सरकार की तरफ से नया आदेश जारी किया सभी जिलों के बीएसए को कड़ी फटकार भी लगाई बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में बाबू गिरी कर रहे शिक्षकों की स्कूल वापसी होगी स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों यानी बीएसए से ऐसे शिक्षकों का ब्यौरा भी मांगा गया है यानी ऐसे शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है जो कार्यालयों में संबंध है वह अब कार्यालयों में काम नहीं करेंगे बल्कि टीचर्स बनकर वापस पढ़ाएंगे।

मौसम समाचार पर बड़ी खबर देखिए एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम अगले 36 घंटों में भिगोएगी बारिश की बूंदे भले ही अब बारिश का माहौल धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन उसके बावजूद मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन के दौरान फिर से यूपी के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

आदित्यनाथ ने किया कन्या पूजन कन्याओं के पांव धोए चुनरी उड़ाई और खुद अपने हाथों से उन्होंने बालिकाओं को भोजन भी परोसा और दक्षिणा देकर आशीर्वाद भी लिया यह कुछ तस्वीरें आप देख सकते हैं फिर अंत में सीएम योगी ने सभी बालिकाओं के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई और कल आपको पता होगा दोस्तों 500 सालों बाद अयोध्या में रामलला का भव्य सूर्य तिलक का आयोजन हुआ प्रांत प्रतिष्ठा के बाद रामलला का यह पहला सूर्य तिलक हुआ दोपहर ठीक 12:00 बजे अभिजीत मुहूर्त में 3 मिनट तक राम लला के माथे पर पड़ी नीली किरणें और ये किरणें नीली इसलिए हुई क्योंकि सूर्य तिलक के लिए सूर्य की जो ओरिजिनल सफेद पीली रोशनी जो होती है ना उसकी गर्मी को तकरीबन 50% तक घटाया गया और इसके लिए राष्ट धातु के बी पाइप का इस्तेमाल भी किया यही वजह है कि रामलला के ललाट तक आते-आते सूर्य की किरणों की गर्मी यानी कि तापमान भी आधा रह गया और हमें ये ब्लू कलर की दिखाई दी।

रामलला का सूर्य तिलक महाकाल का श्रीराम स्वरूप में श्रृंगार भी हुआ और रामनवमी पर यूपी अयोध्या प्रशासन ने यह दावा किया कि तकरीबन 15 लाख लोग पहुंचे हालांकि अयोध्या वासियों का यह कहना कि पिछले साल से थोड़ी भीड़ कम रही इस बार शांत दिखी सड़कें भी एक अनोखी दास्ता देखने को मिली हिंदू मुस्लिम एकता की देखिए अयोध्या में मुस्लिम महिलाओं ने भी अनोखी राम भक्ति दिखाई राम नवमी पर उतारी भगवान राम की आरती भी वाराणसी अयोध्या समेत प्रदेश के कई जगहों पर यह हिंदू मुस्लिम एकता की झलक देखने को मिली।

चलिए अगली बड़ी खबर देखिए सहारनपुर में रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने नमाज के वक्त रोका भाषण और मुस्लिम समाज का अस्सलाम वालेकुम कहकर अभिवादन भी किया प्रियंका गांधी ने सारनपुर में जब वोह रोड शो कर रही थी तो अजान शुरू हुई उस दौरान प्रियंका ने अपना भाषण रोक दिया सारनपुर में रामायण का किस्सा भी सुनाया उन्होंने और मुस्लिम महिलाओं से प्रियंका गांधी बोली अस्सलाम वालेकुम।

गोरखपुर में देखिए रवि किशन को पति बताने वाली एक महिला पर एफआईआर दर्ज हुई बीजेपी सांसद की पत्नी बोली कि वो महिला ब्लैकमेलर है पहले भी 20 करोड़ रुपए मांगे थे चलिए रेलवे से बड़ी खबर आ रही है अप्रैल से जून तक समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे चार जोड़ी ट्रेन का शेड्यूल जारी हुआ यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया लखनऊ से होकर गुजरे गई सभी ट्रेनें।

अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज का ते हुए कहा कि वह सनातन विरोधी हैं किसानों की जमीनों पर कब्जा किया अमेठी को धर्म और जाति में बांटने में 26 तारीख बाद फिर से आएंगे राहुल गांधी और खबर है गोरखपुर डीडीओ के स्थापना दिवस पर 103 मेधावी हों को मिलेगा गोल्ड मेडल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने टॉपर्स की लिस्ट जारी की।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.