Post Office Scheme : पोस्ट आफिस स्कीम मे 5 साल मे मिलेगा 21,73,551₹ उठा लो तुरन्त फायदा
NSC Post Office Scheme : एक ऐसी स्कीम जिसमें इन्वेस्ट करने पर 5 साल में मिलेंगे 21,73,551 पोस्ट ऑफिस की एक बहुत ही पॉपुलर स्कीम के बारे में जो है एनएससी यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट इस स्कीम के बार बारे में हम जानेंगे पूरी डिटेल में तो नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भारत सरकार की एक योजना है जो कि स्मॉल इनकम इन्वेस्टर्स को सेविंग्स करने के लिए बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट की गई थी।
इसको गवर्नमेंट ने 1989 में स्टार्ट किया था यह स्कीम पोस्ट ऑफिस से स्टार्ट की गई थी और आज के टाइम में भी यह स्कीम पोस्ट ऑफिस ही रन करता है एनएससी सर्टिफिकेट एक लो रिस्क और गारंटीड रिटर्न वाला इन्वेस्टमेंट है अगर हम इसमें मिलने वाले इंटरेस्ट रेट की बात करें तो करंट इंटरेस्ट रेट अभी चल रहा है 7.7 जो गवर्नमेंट हर क्वार्टर में चेंज करती रहती है।

Post Office Good Scheme
क्वार्टर अप्रैल मे जून यह रेट 7.7% है यहां एक बात और याद रखिएगा कि हम जब भी एनएससी अकाउंट ओपन करते हैं उस टाइम जो भी इंटरेस्ट रेट चल रहा होगा वो मैच्योरिटी तक के लिए लॉक कर दिया जाता है और इसमें मिलने वाला इंटरेस्ट ईयरली कंपाउंड होता है और हमें मैच्योरिटी के टाइम पर ही मिलता है अब जानते हैं एनएसी स्कीम में अकाउंट कौन ओपन करा सकता है।
पोस्ट आफिस स्कीम के लिए पात्रता
इस स्कीम में कोई भी भारतीय इन्वेस्ट कर सकता है इसमें कोई एज क्राइटेरिया नहीं है अगर इसमें आप कोई माइनर अकाउंट भी ओपन करवाना चाहते हैं तो वह भी करवा सकते हैं बस कंडीशन इतनी है कि माइनर अकाउंट को कोई पेरेंट ही ऑपरेट कर सकता है, अब जानते हैं एनएससी स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड क्या है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में इन्वेस्ट किया गया या पैसा 5 साल के लिए लॉक हो जाता है तो इसमें हम 5 साल तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।
NSC Certificate के प्रकार
अब जानते हैं एनएससी सर्टिफिकेट कितने टाइप्स के होते हैं जब एनएससी स्कीम स्टार्ट हुई थी तो ये दो टाइप्स के इशू करती थी एक थी फाइव ईयर एनएससी सर्टिफिकेट और दूसरी थी 10 ईयर एनएससी सर्टिफिकेट तो करेंटली सिर्फ फाइव ईयर एनएससी सर्टिफिकेट ही रनिंग है गवर्नमेंट ने 10 ईयर एनएसी सर्टिफिकेट को अब डिस्कंटेंट करते हैं वहां से फाइव ईयर के लिए हमारा पैसा लॉक हो जाता है और उस टाइम पर रहने वाला इंटरेस्ट भी लॉक कर दिया जाता है।
पोस्ट आफिस स्कीम इनवेस्टमेंट के बारे मे
अब जानते हैं इस स्कीम में मैक्सिमम और मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितनी हो सकती है तो देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से हम मिनिमम 1000 का एनएससी सर्टिफिकेट परचेज कर सकते हैं और इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं रखी गई है तो मैक्सिमम हम चाहे जितना भी इन्वेस्ट करें यह हमारे ऊपर डिपेंड करता है अब जानते हैं एनएससी स्कीम में हमें क्या टैक्स बेनिफिट मिलते हैं तो पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम को सेक्शन 80c में रखा गया है अब क्योंकि मार्च का मंथ चल रहा है तो हम सभी लोग टैक्स सेविंग के बारे में सोच रहे हैं तो टैक्स सेव करने के लिए भी यह स्कीम काफी बेटर है इस स्कीम में हम 1.5 लाख तक की मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट पर टैक्स रिबेट क्लेम कर सकते हैं।
पोस्ट आफिस एनसससी स्कीम लाभ के बारे मे
एनएससी कैलकुलेटर मान लीजिए आप इसमें ₹1 लाख इन्वेस्ट करते हैं इंटरेस्ट रेट चल रहा है 7.7 का टाइम पीरियड है 5 साल तो यहां आप देख सकते हैं कि आपका प्रिंस अमाउंट था 1 लाख लेकिन मैच्योरिटी पर आपको मिलेगा ₹1 लाख 49000 इसी तरह मान लीजिए कि किसी के पास बहुत पैसा है और वह रिस्क फ्री स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो उसको कैलकुलेट करके देखते हैं लेट्स से आप 15 लाख इन्वेस्ट करते हैं इंटरेस्ट रेट रहेगा वही 7.7 पीरियड भी सेम रहेगा 5 साल लेकिन फाइनल अमाउंट बन जाएगा 21,73,551 इसी के साथ आप इस में अपनी इन्वेस्टमेंट के अकॉर्डिंग मैच्योरिटी अमाउंट कैलकुलेट करके देख सकते हैं।