UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर पूरे यूपी मे बडा ऐलान हो चुका है, सभी लोग तुरन्त ध्यान दे

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है, योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान हर रोज योगी सरकार के बडे ऐलान होते है जो सभी राज्य के लोगो को जानना बहुत ही जरूरी तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो एवं मुख्य ऐलानो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

नागपंचमी पर आज गोरखपुर आएंगे CM योगी शहर की सफाई के लिए मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन को दिखाएंगे हरी झंडी, दंगल मे पहलवानो को करेंगे पुरस्कृतअलीगढ मे आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज अमित शाह और CM योगी के कार्यक्रम के चलते DM ने दिए आदेश, ब्लाक वार मजिस्ट्रेट तैनात। और CM योगी आज गोरखपुर मे 2 रोड स्वीपिंग मशीन समेत 17 वाहनो को गोरखनाथ मंदिर से दिखाएंगे हरी झंडी। योगी सरकार का सख्त आदेश अब जींस टि-शर्ट पहनकर कर्यालय नही आ सकेंगे एनएचएम कर्मी, फरमान हो गया जारी।
CM योगी के नेतृत्व पर कारोबारियो का बढा विश्वास RBI ने जारी किए आंकडे इस मामले मे उत्तर प्रदेश फिर रहा नंबर वन। उत्तर प्रदेश के इन 17 नगर निगम वाले शहरो मे खोले जाएंगे दीदी कैफे, तैयारी तेज, प्रथम चरण मे अलीगढ, मथुरा वृंदावन, अयोध्या, लखनऊ, आदि शहरो मे कैफे खोले जाने है। प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे शुरू करने का मकसद है की शहरी गरीब सहायता समूह से जुडी महिलाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
योगी सरकार का एक और बडा ऐलान CM ने निर्देश दिए है कि अब सभी नगर निगमो मे बनेगा इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह, निराश्रित गोवंश के संरक्षण मे आम जन को सहयोग के लिए आंमत्रित किया जाना चाहिए। यूपी T-20 लीग 30 अगस्त से होगा वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, मेरठ और नॉएडा की टीम लेगी हिस्सा, कानपुर मे होंगे सभी मैच।
बिजली कनेक्शन लेना होगा आसान मध्यांचल के 19 जिलो मे घरेलू बिल्डिंग पर मिल जाएगा कामर्शियल कनेक्शन, बिना NOC के मिल जाएगा कामर्शियल बिजली कनेक्शन, देनी होगी नक्शे की कॉपी। और कुछ नए नियम बनाए गए है, आवेदक को शपथ पत्र देना होगा कि परिसर धराशायी होने या सक्षम प्राधिकरण की आपत्ति पर बिजली आपूर्ति स्थाई रूप से विच्छेदित कर दी जाए। एलडीए ने तीन साल पहले लेसा को पत्र भेजकर आग्रह किया था।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

उत्तर प्रदेश के मौसम समाचार – उत्तर प्रदेश मे अगले 24 घंटे मे मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 35 जिलो मे तेज से करवट लेगा मौसम, उत्तर प्रदेश मे 21 अगस्त से फिर झूमकर बरसेंगे बादल, जाने कैसा रहेगा आज का मौसम कई जिलो मे आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। कानपुर मे बाढ, छतो पर गुजर रही राते 13 साल बाद गंगा खतरे के निशान से ऊपर, 750 मकानो मे घुसा पानी स्वास्थ्या केन्द्र मे चल रहा स्कूल। बाढ पीडित किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रही है। 1500 करोड से दुरूस्त की जाएंगी बारिश से क्षतिग्रस्त सडके PWD मंत्री ने इंजीनियर को दिए निर्देश।
4 साल बाद प्रयागराज के संगम क्षेत्र मे लगेगा पार्किंग शुल्क स्टैंड के लिए निकला ऑनलाइन टेंडर। शहरो मे गौशाला निर्माण के लिए बदले मानक, अब इन 12 सुविधाओ का करना होगा इंतजाम, एक गौशाला मे न्यूनतम 500 पशुओ को रखने की व्यवस्था होगी। योगी सरकार उत्तर प्रदेश के 12 से अधिक शहरो मे विकसित करेगी नई टाउनशिप उचित दाम पर मिलेगा घर।
भारत-नेपाल सीमा पर 64 किलोमीटकर हाइवे निर्माण करेगी योगी सरकार इन जिलो से होकर गुजरेगा। पीलीभीत से लेकर लखीमपुर खीरी बहराइच श्रवस्ती, बलरामपुर जैसे जिलो से होकर गुजरेगी। उत्तर प्रदेश मे बाढ निवेश करोडो लोग गरीबी रेखा से बाहर, कोरोना मे भी नही हिली अर्थव्यवस्था।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.