UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान, सरकारी नौकरी व बैंक से संबंधित और योगी के कैबिनेट के अहम फैसले दो पहिया चार पहिया को लेकर बडा ऐलान, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS
आज की सबसे बडी खबर भारत के लिए आज का दिन बहुत ही गर्व का दिन बनने जा रहा है, चन्द्रयान-3 आज शाम 6:04 बजे चन्द्रमा पर लैंड होगा, आखिरी 15 मिनट सबसे अहम होगा PM मोदी द.अफ्रीका से इवेंट मे वर्चुवली जुडेंगे, उत्तर प्रदेश के मदरसो मे होगा चन्द्रयान-3 के उतरने का लाइव प्रसारण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण को दिए निर्देश ऐसे मे UP मे पहली बार शाम को खुलेंगे स्कूल आज स्कूलो मे मिशन चन्द्रयान-3 की लैंडिंग का होगा लाइव टेलीकास्ट।
योगी सरकार का बडा ऐलान अटल आवासीय विद्यालय बनेंगे जिनमे कोरोना से पीडित बच्चे भी पढ सकेंगे, कोरोना काल मे निराश्रित हुए बच्चो के लिए बनाए जाएंगे 18 अटल आवासीय विद्यालय, इसके लिए सरकार पूरा नियमावली तैयार कर ली है।
योगी सरकार का एक और बडा ऐलान निजी क्षेत्र मे अप्रेंटिस छह जिलो मे पट्टे पर डेयरी प्लांट, अयोध्या मे चैडीकरण समेत 23 प्रस्तावो पर योगी सरकार ने ऐलान किया है। ऐसे मे स्नातक व डिप्लोमा पास छात्रो के लिए खुशखबरी, अप्रेंटिस पर योगी सरकार देगी मानदेय। और 25 लाख युवाओ को मिलेंगे स्मार्टफोन कैबिनेट ने दी 3600 करोड की मंजूरी।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
इसके अलावा किंग,क्वीन और क्राउन जैसे शब्दो के उपयोग को लेकर प्रतिबंध भी हटा दिया गया है। योगी सरकार ने मेरठ वालो को दिया बडा तोहफा लोगो को मिलेगी जाम से निजात, शहर मे बनेंगे दो बसअड्डे बनाया ये खास प्लान। पोषाहार वितरण मे अब कोई घालमेल नही होगी, अब ई- पॉस मशीन से सत्यापन, हर आंगनबाडी केंद्रो पर भी लगेगा।
यूपी के सरकारी अस्पतालो मे लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी, उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक 24 अगस्त को इस सुविधा का शुभारंभ करेंगे। रोगी अब पेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्याएं बता सकेंगे। पहले चरण मे 107 अस्पतालो मे सीसीटीवी कैमरे OPD और इमरजेंसी सहित हर जरूरी स्थान पर लगाए गए है।
मथुरा मे जन्माष्टमी की तैयारी DM-SP ने जन्मस्थान का जायजा लिया, अधिकारियो के साथ व्यवस्थाओ पर मंथन किया। वाराणसी मे 1 लाख महिलाओ की कैंसर जांच हुई अक्टूबर 2021 मे हुई थी स्क्रीनिंग की शुरूआत, पीडितो का इलाज किया शुरू। इसमे गर्भाशय ग्रीवा के मुख, मुंह और स्तन संबंधित कैंसर मुख्य रूप से जांच मे पाएंगे।
उत्तर प्रदेश के मौसम समाचार- UP मे अभी खत्म नही हुआ है मानसून 23-24 अगस्त के इन जिलो मे होगी भारी से भारी बारिश। मौसम विभाग के अनुसार के मुताबिक इन जिलो मेभारी बारिश का अलर्ट बस्ती, सिध्दार्थ नगर, गोंडा.बलरामपुर, श्रावस्ती इसके आस-पास के जिलो मे भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलो मे बिजली गिरने की संभावना जाताई जा रही है। वही मौसम विभाग ने बताया है कि 23 से लेकर 24 अगस्त तक बांदा कौशांबी, चित्रकूट प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ समेत अन्य जिलो मे बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका है। उत्तर प्रदेश मे 28 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला वेस्ट पर ज्यादा मेहरबान होगा मानसून।
LU मे कुशल खिलाडी कोष योजना लांच पदक विजेता छात्रो की ट्यूशन और हॉस्टल फीस माफ, वित्त समिति की बैठक मे प्रस्ताव की मंजूरी। गाडियो मे पद और जातिसूचक शब्द लिखिना पडा महंगा बुलंदशहर मे एएसपी ने चलाया अभियान 1 हजार से अधिक वाहनो का 2 हजार रूपए का चालान काटा।
यूपी के तीन मेडिकल कॉलेजो की बदलेगी तस्वीर निर्माण कार्य के लिए जारी हुए 8.11 करोड रूपए, ग्रामीण की संपत्ती का सही मूल्य तय करेगा संपत्ति कार्ड बैंक से ऋण लेने मे मिलेगी मदद।