UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें और यूपी के सभी मुख्य समाचार पर नजर डालते हैं सबसे पहले तो आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं आज रंगों वाली होली है हैप्पी होली प्रदेश भर में देखिए आप उज्जैन महाकाल में भी फूलों की होली हुई अयोध्या में रामलला की पहली होली पर भक्त जुटे और आज गुजिया खीर का भोग लगेगा रामलला को और इस होली के त्यौहार के मौके पर एक और शानदार पहल देखने को मिली रामलला के मुख्य पुजारी के साथ इकबाल इंसारी ने भी होली खेली और दुनिया को सबका साथ सबका विकास और भाईचारे का संदेश दिया हिंदू मुस्लिम का भेद मिटाते हुए यह समाज के लिए वाकई में बहुत ही शानदार संदेश है।
![UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बहुत बडी खबर नया नियम, होली एलर्ट, पुलिस जेल सहित 10 बडी खबरे 1 UP BREAKING NEWS TODAY](https://sarkarihelp.com/wp-content/uploads/2024/03/UP-BREAKING-NEWS-TODAY.jpg)
UP NEWS
राम मंदिर में आज सोमवार को नहीं बल्कि कल मंगलवार को होली खेली जाएगी प्रभु श्री रामलला को अर्पित किए जाएंगे बिना रसायन वाला गुलाल होली पर प्रदेश में कई जगहों पर हुड़दंग यों ने उत्पाद भी मचाया मुस्लिम महिलाओं पर जबरन रंग डाला विरोध पर उनके साथ अभद्रता भी की होली का त्यौहार आते कुछ असामाजिक तत्व हुड़दंग ने उत्पाद मचाना भी अब शुरू कर दिया है यूपी के बिजनौर का ये मामला सामने आया हैं आप हालांकि इस बार प्रशासन ने भी सख्त चेतावनी दी है, कि होली में तारों पर कपड़ा फेंकने पर भी कार्यवाही होगी क्योंकि कई सारे उचक्के बदमाश जो होते हैं वो पुराने कपड़ों को ऊपर बिजली के तारों पर टेहरा देते हैं पिछले साल भी कई जगहों पर इसके चलते तार टूट गए थे और त्यौहार के दिन बिजली भी गायब थी इस बार प्रशासन ने पहले से ही सख्त हिदायत दे दी है।
इस साल का पहला चंद्रग्रहण भी है दोस्तों आज हालांकि ये चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा रूस और यूरोपीय देशों में यह चंद्रग्रहण देखा जा सकेगा और इस चंद्रग्रहण के समय की बात करें तो भारतीय समय के मुताबिक यह सुबह 10 : 24 पर शुरू होगा जो कि दोपहर 3:1 तक रहेगा हालांकि दोस्तों भारत में नहीं दिख रहा फिर भी ध्यान रखें इस समय के दौरान कोई भी शुभ कार्य या नए कार्य की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।
त्यौहार और चुनाव के माहौल के बीच प्रशासन ने एक और हिदायत दी कहा कि सोशल मीडिया पर भी गड़बड़ी की तो जेल जाएंगे क्योंकि कई लोग सोशल मीडिया पर अफवाए फैला देते हैं उल्टी सीधी तस्वीरें डालते हैं तो पहले से यूपी पुलिस की नी नजर है जगह-जगह प्रशासन ने सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा मुसलमानों को संदेश देते हुए कि देश का कानून माने मुसलमान सीएम बोले कि संविधान से ऊपर नहीं हो सकती है शरीयत हिंदू देश की आत्मा है उनका सम्मान करना होगा मदरसा एक्ट रद्द करने के सवाल पर सीएम योगी ने यह खुलकर बात की एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शिक्षा के नाम पर किसी भी संस्था को मनमानी करने नहीं दी जा सकती है और मुख्यमंत्री बोले कि मदरसों का आधुनिकीकरण होना चाहिए तभी शिक्षा व्यवस्था में एकरूपता लाई जा सकती है।
उत्तर प्रदेश आज की बडी खबरे
यूपी में शिक्षकों के लिए अब टीचर्स का नहीं रुकेगा वेतन और ना ही वेतन बढ़ोतरी रोकी जाएगी इस संबंध में सभी बीएसए को आदेश जारी कर दिया प्रदेश में किसी भी शिक्षक अथवा शिक्षिका कर्मचारी का वेतन और वेतन वृद्धि नहीं रोकी जाएगी।
बड़ी दुर्घटना की खबर देखिए दोस्तों चार्जिंग पर लगा मोबाइल फोन फट गया तेज धमाके के साथ कमरे में आग लगी चार बच्चों समेत अब मां की भी मौत होने की खबर है देखिए एक मोबाइल फोन की वजह से पूरा परिवार खत्म हो गया आप भूलकर भी ये गलतियां ना करें यूपी पुलिस प्रशासन की तरफ से इस घटना के बाद पब्लिक एडवाइजरी भी जारी की गई जिसमें बताया गया कि मोबाइल फोन यूजर हमेशा ओरिजिनल चार्जर ही यूज करें फोन में लोकल बैटरी लगवाना भी कभी-कभी महंगा पड़ सकता है।
साइबर क्राइम को लेकर भी अलर्ट जारी किया और बोले कि लुभावने ऑफर और स्कीम के मैसेज अगर आपके पास आते हैं तो उन्हें खोलने से बचे क्योंकि आपके साथ फ्रॉड हो सकता है और फिर भी अगर कोई आपके बैंक खाते से पैसे काट ले या आपके साथ धोखाधड़ी हो जाए तो तुरंत आप 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाएं आए दिन ठगी और धोखाधड़ी की घटनाएं आती रहती है।
उत्तर प्रदेश आज के समाचार
आजकल आईएल क्रिकेट मैच का सीजन चल रहा और आईएल शुरू होते ही सट्टा कारोबार भी चल पड़ा फर्जी साइट के जरिए लोगों से पैसे लगवा रहे थे 12 सटोरियों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पांचवी लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 13 नाम सेलेक्ट किए जिसमें देखिए कुछ कैंडिडेट पीली भीत से जितिन प्रसाद को टिकट दिया गया वरुण गांधी का टिकट काट दिया सुल्तानपुर से मेनका गांधी चुनाव लड़ेगी और यूपी मेरठ से अरुण गोविल को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया अरुण गोविल जिन्होंने आपको बता होगा रामानंद सागर में प्रभु श्री राम का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया था वो अब चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
इस बार मेरठ से तीन बार के सांसद रहे राजेंद्र अग्रवाल का पत्ता काट दिया इस बार उनकी जगह पर्दे के राम पर पार्टी ने भरोसा जताया।
काशी के युवाओं ने तैयार किया रोबोट बुलडोजर पिचकारी 3 दिन में 1000 के खर्च पर ये तैयार हुआ 50 मीटर दूर फेंके ग ये पिचकारी कहां के छोटे बच्चे सुरक्षित इससे होली खेल सकेंगे।
उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म स्टार्ट हो चुके हैं अंतिम तारीख 8 मई है तब तक आप अप्लाई कर सकते हैं और देखिए गोरखपुर के आईटीएम स्टूडेंट्स ने बनाई वॉइस कमांड वाली पिचकारी भगवान का नाम लेते ही रंगों की बोचार करती है ये पिचकारी अनोखी इंजीनियरिंग कला देखिए आप 50 रुपये खर्च कर छ दिनों में इसे तैयार किया यह है आज के युवाओं का इनोवेशन यूपी में भी युवा अब इनोवेटिव हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश समाचार
भारत के लिए बड़े गर्व की बात देखिए चंद्रयान न की लैंडिंग साइट अब ऑफिशियल शिवशक्ति पॉइंट कहलाएगी इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकली यूनियन ने इसको मंजूरी दे दी है आपको पता होगा चंद्रयान तीन की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चांद के उस जगह का नामकरण किया था जहां चंद्रयान तीन ने लैंडिंग की थी।
भारत की घोषणा थी लेकिन अब इसे इंटरनेशनली भी मंजूरी मिल चुकी है आईए यू के द्वारा ये पूरे भारतवासियों के लिए बड़े गर्व की बात है और वैसे दुनिया भर में भारत के अतिरिक्त कार्यक्रमों की तारीफ भी हो रही है डब्ल्यू ईएफ के दिग्गजों ने भी भारत का लोहा माना का की पीएम मोदी के नेतृत्व में अंतरिक्ष का अगुआ बना हिंदुस्तान दुनिया भर में इसरो का गुणगान हुआ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अब पूरा विपक्ष इंटी गठबंधन विरोध करेगा 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजन होगा सभी इकट्ठे होंगे और अभी जेल से ही सरकारी कामकाज चला रहे हैं।
दोस्तों वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने भी माना भारत का लोहा कहा कि यहां निवेशकों को भरपूर कमाई का मौका मिला क्योंकि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था में दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में भारत ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और यही वजह है कि विदेशी निवेशकों का भरोसा भारत पर बढ़ रहा है देखिए एफपीआई का आंकड़ा फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट की अगर बात करें तो पिछले 30 दिन से भी कम समय में विदेशों से भारतीय बाजार में 38000 करोड़ आए इंडियन स्टॉक मार्केट में।